Sarojini Nagar Police की कार्रवाई: तीन लुटेरे गिरफ्तार, पांच मामलों का खुलासा
चाकू के दम पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक, नकदी और गहनों की बरामदगी, सीसीटीवी खंगालकर पुलिस ने सुलझाए पांच केस

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: दिल्ली की दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस ने सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, नकद 28,150 रुपए, चोरी के गहने और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है। इस कार्रवाई से कुल पांच आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेर सिंह (निवासी द्वारकापुरी, सुदामा नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश), हरमेंद्र (निवासी कच्ची बस्ती, बड़वास, उदयपुर, राजस्थान) और 39 वर्षीय मनजीत (निवासी कच्ची बस्ती, बेड़वास, पोस्ट ऑफिस देबराई, उदयपुर, राजस्थान) के रूप में हुई है।
चाकू दिखाकर लूट की कोशिश की
26 जनवरी की सुबह करीब 8:14 बजे सरोजिनी नगर थाने में एक पीसीआर कॉल मिली थी। कॉलर ने बताया था कि सेक्टर-13, आरके पुरम स्थित अनंत राम डेयरी के पास चाकू दिखाकर लूट की कोशिश की गई है। इस पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर कर मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर अतुल त्यागी, एसएचओ सरोजिनी नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम में एसआई दीपक लॉयल, हेड कांस्टेबल पंकज, अमरजीत, पुष्पेंद्र, रघुवीर, अजीत, मैनपाल और कांस्टेबल भारत सोलंकी और महेश शामिल थे। एसीपी सफदरजंग एन्क्लेव की निगरानी में टीम ने इलाके में लगातार फील्डवर्क किया, स्थानीय जानकारी जुटाई और तकनीकी जांच के साथ 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पैसों की कमी के चलते उन्होंने लूट की योजना बनाई
पूछताछ के दौरान मनजीत सिंह ने बताया कि वह उदयपुर का रहने वाला है और पेशे से ताला-चाबी बनाने का काम करता है, जो उसके परिवार का पारंपरिक पेशा है। वह अक्सर गुरुद्वारों के दर्शन के लिए दिल्ली आता रहता है। 24 जनवरी को वह अपने जीजा शेर सिंह और साथी हरमेंद्र के साथ दिल्ली आया था। तीनों गुरुद्वारा बंगला साहिब और चांदनी चौक गुरुद्वारे में रुके। आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और रोजाना करीब 7,000 से 8,000 रुपए खर्च कर देते थे। पैसों की कमी के चलते उन्होंने लूट की योजना बनाई। शकरपुर इलाके से एक मोटरसाइकिल चुराई और लक्ष्मी नगर में एक घर से गहने चोरी की। 26 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे उन्होंने साउथ कैंपस के अंबेडकर पार्क के पास एक महिला से चाकू दिखाकर लूट की कोशिश की, लेकिन महिला के शोर मचाने पर भाग गए। इसके बाद वे एआरडी कॉम्प्लेक्स पहुंचे, जहां एक बाइक सवार को निशाना बनाया। हरमेंद्र ने चाकू दिखाकर धमकाया, मनजीत उसकी जेबें टटोलने लगा और शेर सिंह ने बाइक की चाबी निकाल ली।
दोबारा लूट की योजना बनाते समय पुलिस ने दबोचा
पीड़ित ने हेलमेट से हमला किया तो डरकर तीनों मौके से फरार हो गए। गणतंत्र दिवस के चलते भारी पुलिस तैनाती देखकर उन्होंने आगे की कोशिश छोड़ दी। बाद में नेताजी नगर और सरोजिनी नगर इलाके में दोबारा लूट की योजना बनाते समय पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस के अनुसार शेर सिंह पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। मनजीत पर छह पुराने केस दर्ज हैं, जबकि हरमेंद्र दो मामलों में पहले भी आरोपी रह चुका है। इनकी गिरफ्तारी से सरोजिनी नगर, साउथ कैंपस, लक्ष्मी नगर और शकरपुर थाना क्षेत्रों के कुल पांच मामलों का खुलासा हुआ है।
इनपुट-आईएएनएस


