Top
Begin typing your search above and press return to search.

Gangster अमन भैंसवाल अमेरिका से डिपोर्ट, STF ने Airport पर लिया हिरासत में

हिमांशु भाऊ गैंग के शार्प शूटर अमन भैंसवाल पर 10 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, गिरफ्तारी के बाद हरियाणा एसटीएफ कोर्ट में रिमांड पर पेश करेगी

Gangster अमन भैंसवाल अमेरिका से डिपोर्ट, STF ने Airport पर लिया हिरासत में
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनीपत का कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल बुधवार को भारत लाने में सफलता हासिल की है। हिमांशु भाऊ गैंग के इस शार्प शूटर को इंटरपोल और गृह मंत्रालय के सहयोग से अमेरिका से डिपोर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही एसटीएफ की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।

2025 में चकमा देकर अमेरिका भाग गया था आरोपी अमन

मूल रूप से सोनीपत के भैंसवाल कलां गांव निवासी अमन भैंसवाल पर हत्या, रंगदारी और 10 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामलों के मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि अमन ने दिल्ली के मयूर विहार इलाके के एक फर्जी पते पर ‘अमन कुमार’ के नाम से पासपोर्ट बनवाया और साल 2025 में चकमा देकर अमेरिका भाग गया था। इस मामले में गोहाना सदर थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर एसटीएफ ने इंटरपोल को इसकी जानकारी साझा की थी।

अमन भैंसवाल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा

अमन भैंसवाल का नाम हाल ही में रोहतक के सांपला में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में चर्चा में आया था। इस हमले के दौरान बदमाशों ने एक पर्ची फेंककर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिस पर अमन भैंसवाल ग्रुप का नाम लिखा था। इसके अलावा गोहाना के ‘मातूराम हलवाई’ कांड में भी उसकी संलिप्तता के सबूत मिले। वह कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करता था। हरियाणा एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, अमन भैंसवाल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उसके अन्य साथियों और विदेशों में बैठे आकाओं के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। गौरतलब है कि हरियाणा एसटीएफ अब तक विदेश भाग चुके 8 से ज्यादा बड़े गैंगस्टरों को भारत वापस लाने में सफल रही है। इनमें मनपाल और जोगेंद्र ग्योग जैसे नाम शामिल हैं।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire