Manesar honor killing: भाई के कहने पर दोस्त ने हत्या से पहले किया नीच काम
मानेसर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 19 वर्षीय युवती की हत्या की साजिश उसके ही भाई ने रची, जबकि दोस्त ने पहले रेप और फिर गला घोंटकर हत्या की।

गुरुग्राम, वाईबीएन न्यूज। हरियाणा के मानेसर में ऑनर किलिंग की ऐसी घटना सामने आई है कि सुनने वालों का भी दिल दहल जाए। अपनी बहन को प्रेम करने की सजा देने की जिम्मेदारी युवक ने अपने दोस्त को दी थी। कलयुगी दोस्त ने युवक को समझाने के बजाय मौके का फायदा उठाया और युवती की हत्या से पहले उसके साथ मुंह काला किया और विरोध करने पर उसी के स्कार्फ से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद खेत में शव को दफन कर दिया।
बहन को प्यार की सजा देने ग्वालियर लेकर पहुंचा
अपनी बहन को प्यार की सजा देने के लिए युवक खुद अपनी बहन और दोस्त को लेकर ग्वालियर पहुंचा था, दरअसल बहन का प्रेमी ग्वालियर का रहने वाला था और युवक ने साजिश रची कि वहां जाकर हत्या करने से प्रेमी पर हत्या का दोष मंढना आसान हो जाएगा। पुलिस को दी शिकायत युवक ने अपनी बहन की हत्या का आरोप उसके 24 वर्षीय प्रेमी पर लगाया था, लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि युवती का प्रेमी उस समय ग्वालियर में था नहीं।
दोनों ने पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म
एसीपी मानेसर वीरेंद्र सैनी के मुताबिक शक होने पर पुलिस ने युवती के भाई से सख्ती से पूछताछ की तो युवती के भाई और उसके दोस्त ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में डीएनए जांच, आरोपी की पोटेंसी रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ और अहम खुलासे हो सकते हैं।
यूपी के एटा की रहने वाली थी युवती
पुलिस के मुताबिक युवती यूपी के एटा जिले की रहने वाली थी और छह वर्ष से अपने भाई के साथ मानेसर में रह रही थी। पुलिस के मुताबिक युवक को जब पता चला कि उसकी बहन दूसरे समुदाय के 24 वर्षीय लड़के से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है तो 15 नवंबर को युवती को गांव छोड़ आया लेकिन युवती एक सप्ताह बाद ही मानेसर पहुंच गई थी। इसके बाद युवक ने उसकी जान लेकर प्यार करने की सजा देने की साजिश अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी।


