Radhika murder case के सभी राज खोलेगा मोबाइल, डेटा रिकवरी के लिए भेजा फोन
गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में नया मोड़ आया है। राधिका का आईफोन, जो कई अहम राज़ समेटे हो सकता है, अब जांच के लिए डीआईटीईसीएच (हरियाणा) को भेजा गया है ताकि उसका डेटा रिकवर किया जा सके। चूंकि फोन का पासवर्ड परिवार को भी नहीं पता।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। 10 जुलाई को हुई टेनिस प्लेयर की हत्या की गुत्थी बहुत हद तक सुलझी हुई है लेकिन इसके कई राज अब राधिका यादव का मोबाइल फोन खोल सकता है। गुरुग्राम पुलिस ने राधिका का फोन डिपार्टमेंट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी ऐंड कम्युनिकेशन हरियाणा (डीआईटीईसीएच) को भेज दिया है। अब राधिका के फोन को अनलॉक करके उसका डेटा रिट्रीव किया जाएगा।
मोबाइल फोन से खुलेंगे राज
बता दें, राधिका जिस आइफोन का इस्तेमाल करती थी, उसका पासवर्ड घरवालों को भी नहीं पता है। जांच में ये भी पता चला कि राधिका ने हत्या के कुछ दिनों पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर दिए थे। हालही में सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर राधिका की एक दोस्त का वीडियो सामने आया, जिसमें उसने राधिका की जिंदगी से जड़ी कई बातें कही। इस वीडियो के जरिए एक इंस्टा प्रोफाइल भी सामने आया, पुलिस उसकी भी जांच करेगी। इसके साथ ही पुलिस राधिका की दोस्त का भी बयान दर्ज कर सकती है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में राधिका की दोस्त ने दावा किया कि पिता ने उसकी हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की है।
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पिता
जांच के दौरान अब पुलिस डीआईटीईसीएच की मदद से डिलीट किया हुआ डेटा रिकवर करेगी। इससे जांच में पता चल सके कि उसकी पिछले कुछ दिनों में किन लोगों से बात की। सोशल मीडिया पर कितनी प्रोफाइल है और कौन सी है ये भी पता चलेगा। बता दें, राधिका यादव की हत्या उसके अपने ही पिता दीपक यादव ने 10 जुलाई को की। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Radhika Murder Case


