Top
Begin typing your search above and press return to search.

हिमाचल में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में एक परिवार के चार लोगों सहित 6 की दर्दनाक मौत

यहां कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि एक ही परिवार के चार लोगों सहित 6 लोग मलबे में दफन हो गए। लैंडस्लाइड की वजह से 6 लोग को जिंदा दफन हो गए। फिलहाल, छह शव मिल गए हैं और अन्य लोगों की तलाश में रात से एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी

हिमाचल में कुदरत का कहर, लैंडस्लाइड में एक परिवार के चार लोगों सहित 6 की दर्दनाक मौत
X
हिमाचल में जारी रेस्क्यू अभियान

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन से आफत मानो आफत टूट पड़ी है। मंगलवार की रात यहां कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि एक ही परिवार के चार लोगों सहित 6 लोग मलबे में दफन हो गए। लैंडस्लाइड की वजह से 6 लोग को जिंदा दफन हो गए। फिलहाल, छह शव मिल गए हैं और अन्य लोगों की तलाश में रात से एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी

पहाड़ी का एक हिस्सा घरों पर गिरा

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को सुंदरनगर उपमंडल के जमंगबाग में बीबीएमबी कॉलोनी के में पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर दो घरों के ऊपर आ गिरा. इस दौरान लोग जहां जान बचाने के लिए भागे, वहीं, कुल 6 लोग मलबे में दब गए। इसमें मां और मासूम बेटी के अलावा, एक अन्य बुजुर्ग का शव बरामद पहले बरामद किया गया. बाद में देर रात को मां और बेटे के अलावा, एक स्कूटर सवार का शव भी बरामद हुआ।

छतों को काटकर शव निकाले

बुधवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर में हुए भीषण भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। मंगलवार को राहत दलों ने मलबे से तीन और शव बरामद किए। इनमें मां-बेटे सुरेंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह के शव घर की छत काटकर निकाले गए। दोनों घर के नीचे दबे हुए थे. इसके अलावा मलबे में एक व्यक्ति स्कूटर सहित दबा हुआ मिला, जिसकी पहचान डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा के रूप में हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार के साथ कोई और भी था। अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है. साथ ही टाटा सूमो के दबे होने की सूचना पर भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। avalanche in himachal pradesh | avalanche in himachal | avalanche in lahaul spiti himachal | cm himachal pradesh


Mukesh Pandit

Mukesh Pandit

पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1989 में अमर उजाला से रिपोर्टिंग से करने वाले मुकेश पंडित का जनसरोकार और वास्तविकत पत्रकारिता का सफर सतत जारी है। उन्होंने अमर उजाला, विश्व मानव, हरिभूमि, एनबीटी एवं दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क तक अपनी सेवाएं दीं हैं। समाचार लेखन, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्टिंग में निपुणता के साथ-साथ उन्होंने समय के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया को भी बख़ूबी अपनाया है। करीब 35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मुकेश पंडित आज भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं और जनहित, राष्ट्रहित और समाज की सच्ची आवाज़ बनने के मिशन पर अग्रसर हैं।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire