Begin typing your search above and press return to search.
कुल्लू में Landslide से तीन मकान जमींदोज, चार शव निकाले गए
कुल्लू जिले के इन्नर अखाड़ा बाजार इलाके में भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन मकान मलबे में दब गए। अब तक चार शव बरामद किए गए हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन और भवन गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं।

हिमाचल प्रदेश, वाईबीएन डेस्क: हिमाचल के कुल्लू जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इन्नर अखाड़ा बाजार इलाके में अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में तीन मकान आ गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अब तक मलबे से चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। आशंका है कि कुछ और लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं। बचाव कार्य लगातार जारी है।
ऐसी घटनाओं से लोग है भयभीत
गौरतलब है कि इसी इलाके में एक दिन पहले भी दो मंजिला इमारत गिर गई थी। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। केवल हिमाचल ही नहीं, उत्तर भारत के कई राज्य इस समय बाढ़ और बारिश की गंभीर स्थिति से जूझ रहे हैं। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हालात बेहद चिंताजनक हैं। हिमाचल प्रदेश में 20 जून से 30 अगस्त के बीच बाढ़ की 91, बादल फटने की 45 और बड़े भूस्खलनों की 95 घटनाएं दर्ज की गई हैं। भाखड़ा नांगल डैम पूरी तरह भर चुका है और गोविंद सागर झील खतरे के निशान को पार कर चुकी है।
मनाली में बारिश का रेड अलर्ट
मनाली में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे चिंता और भी बढ़ गई है। ब्यास नदी उफान पर है और कुल्लू-मनाली का संपर्क टूट चुका है। नेशनल हाईवे-3 पानी में डूब गया है और सड़क पर मलबा जमा हो गया है। नदी के तेज बहाव ने मनाली और ओल्ड मनाली को जोड़ने वाला पुल भी बहा दिया है।
Next Story


