Top
Begin typing your search above and press return to search.

मरांडी का हेमंत सरकार पर वार: झारखंड में धन की कमी नहीं, ईमानदार प्रबंधन की कमी है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया अवैध खनन का आरोप, कहा—साहिबगंज–पाकुड़ में ‘बाबा’ के इशारे पर चलता है पूरा काला कारोबार, सीबीआई जांच से बड़े खुलासे तय

Manish Jha
मरांडी का हेमंत सरकार पर वार: झारखंड में धन की कमी नहीं, ईमानदार प्रबंधन की कमी है
X

रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की प्राकृतिक संपदाएं भरपूर होने के बावजूद सरकार का ध्यान वैध खनन से राजस्व बढ़ाने पर नहीं, बल्कि अवैध खनन से काली कमाई करने पर केंद्रित है।कें

केंद्र पर झूठ फैलाने का आरोप


मरांडी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि हेमंत सोरेन लगातार यह झूठ प्रचारित करते हैं कि केंद्र सरकार झारखंड का पैसा रोक रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्राकृतिक संसाधनों का ईमानदार प्रबंधन किया जाए तो राज्य में धन की कभी कमी नहीं होगी। मरांडी का कहना है कि कोयला, पत्थर और खनिजों से भरपूर झारखंड आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकता है, पर वर्तमान सरकार ने इन संपदाओं को अवैध खनन माफिया के हवाले कर दिया है।

अवैध खनन में “बाबा” की भूमिका पर सवाल

मरांडी ने साहिबगंज–पाकुड़ इलाके में चल रहे बड़े पैमाने के अवैध पत्थर खनन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि ग्रामीण भी अब इस काले खेल के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरा ऑपरेशन एक तथाकथित “बाबा” के निर्देशन में चलता है, जिसके आगे जिले के डीसी और एसपी भी झुक जाते हैं।

मरांडी ने आरोप लगाया कि अगर कोई युवक इस अवैध कारोबार का विरोध करता है, तो उसके खिलाफ झूठे केस दर्ज कर दिए जाते हैं, यहां तक कि एनकाउंटर तक किए जाते हैं।

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यह “बाबा” कौन है, जो मुख्यमंत्री के आवासीय सुरक्षा गार्डों की फौज के साथ इलाके में घूमता था और अधिकारियों को निर्देश देता था?

सीबीआई जांच में बड़े खुलासों की उम्मीद

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध खनन पर जांच जारी रखने के आदेश के बाद प्रशासन ने जल्दबाजी में मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा कर्मियों को “बाबा” के आवास से हटा लिया। मरांडी ने इसे गंभीर सवाल बताते हुए कहा कि सीबीआई को यह जांच करनी चाहिए कि सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आखिर “बाबा” के साथ किस आदेश पर काम कर रहे थे।

उन्होंने चेतावनी दी कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही “बाबा” और उसके नेटवर्क का आतंक 24 घंटे में खत्म कर दिया जाएगा।

मरांडी ने कहा कि अवैध खनन मामले में सीबीआई की कार्रवाई का परिणाम जल्द सामने आने वाला है और इससे कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire