बाबुलाल जी अपने मन-मस्तिष्क का दबाव कम करें, कृष का गाना सूनें: राकेश सिन्हा
विपक्ष के नेता के संदेश पर कांग्रेस महासचिव ने उठाए गंभीर सवाल

रांची,वाईबीएन डेस्क : विपक्षी नेता बाबुलाल मरांडी द्वारा जनता के नाम संदेश पर पलटवार करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की 17 साल की बर्बादी उनके शासनकाल और भाजपा के अन्य नेताओं द्वारा संरक्षण प्राप्त नीतियों का परिणाम है।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर तीखी आलोचना
सिन्हा ने कहा कि बाबुलाल जी के समय में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी कमजोर थी कि बच्चों को बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवानी पड़ी। उन्होंने उस समय बंद हुए दो हजार स्कूलों और आदिवासी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान न देने को भी मुद्दा बनाया। वहीं उन्होंने बताया कि वर्तमान गठबंधन की सरकार में आदिवासी बच्चे सरकारी मदद से शिक्षा के लिए विदेश तक जा रहे हैं।
अवैध घुसपैठियों और गृह मंत्री पर निशाना
राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि यदि राज्य में अवैध घुसपैठियों के खतरे की बात की जा रही है, तो इसके लिए जिम्मेदार वही गृह मंत्री हैं जिन्होंने घुसपैठियों को अंदर आने दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गृह मंत्री नकाबील हैं और उनसे इस्तीफा मांगा जाना चाहिए।
सिन्हा के इस बयान से झारखंड की सियासी बहस और तेज होने की संभावना है, खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर।


