Top
Begin typing your search above and press return to search.

Kanpur News: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बसाया जाएगा Greater Kanpur

ग्रेटर कानपुर का पांच हजार एकड़ का सपना तीन फेज में पूरा होगा। इस परियोजना से कानपुर शहर का विस्तार होगा। इस योजना का उद्देश्य कानपुर को आधुनिक शहर बनाना है।

Kanpur News: ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बसाया जाएगा Greater Kanpur
X

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर कानपुर विकसित करने की तैयारी में जुट गया है। शहर की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय–व्यावसायिक योजना को करीब 5,000 एकड़ भूमि पर लाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। यह योजना तीन चरणों (फेज) में विकसित की जाएगी। इसके लिए 18 दिसंबर को होने वाली केडीए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।

बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद योजना के लिए जमीन चिह्नित करने और अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। परियोजना के तहत भीमसेन और निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड के बीच स्थित सात गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होते ही संबंधित क्षेत्र में खरीद–फरोख्त पर रोक लगा दी जाएगी।

किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा

KDA योजना के तहत किसानों से जमीन डीएम सर्किल रेट के चार गुना तक की दर से खरीदी जाएगी। जमीन की खरीद आपसी सहमति और रजिस्ट्री के माध्यम से की जाएगी। पहले चरण में करीब 2,000 एकड़ भूमि पर विकास कार्य शुरू किया जाएगा।

- आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र होंगे विकसित।

- ग्रेटर कानपुर योजना में सभी वर्गों के लिए आवासीय व्यवस्था की जाएगी।

- ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के लिए भूखंड व फ्लैट।

- MIG और HIG के लिए प्लॉट, ग्रुप हाउसिंग और मल्टीस्टोरी इमारतें।

- इसके साथ ही व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी योजना

परियोजना में ग्रीनबेल्ट, पार्क, स्कूल–कॉलेज, अस्पताल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सामुदायिक केंद्र, आधुनिक कूड़ा निस्तारण प्रणाली और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल होंगे। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर, सोलर लाइटिंग और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।

रणनीतिक लोकेशन पर होगा विकास

यह क्षेत्र भौंती से करीब 5 किलोमीटर और भीमसेन रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंधना से भौंती बाईपास (करीब 8.5 किमी) की सड़क मरम्मत के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। बाईपास के दोनों ओर की जमीन को भी विकसित किया जाएगा।

इन गांवों की जमीन होगी शामिल

योजना में सेन पश्चिम पारा, सेन पूरब पारा, पतेहुरी गोपालपुर, गंभीरपुर कैथा सरनेतपुर, डांडे का पुरवा और दुर्जनपुर इटारा गांवों की भूमि शामिल की जाएगी।

KDA के मुख्य नगर नियोजक मनोज कुमार ने बताया कि ग्रेटर कानपुर को धरातल पर उतारने के लिए 18 दिसंबर को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद जमीन चिह्नांकन, अधिग्रहण और दरें तय करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Also Read:Kanpur News: KIT में छात्रों का हंगामा, ऑटोनोमस स्टेटस को लेकर प्रदर्शन

Also Read:Kanpur News: महाठग सोनी ने SIT के सामने खोले राज, सोनू सूद से 1.5 करोड़ के करार का दावा


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire