Kanpur News: कानपुर के गौरव बने बिग बॉस 19 के विजेता,मंच पर हुए भावुक
देश के सबसे बड़े रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में गौरव ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानुपर शहर के गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब जीतकर अपना सपना पूरा कर दिया है। देश के सबसे बड़े रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में गौरव ने बाजी मारते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। टीवी जगत के इस सुपरस्टार ने शो के दौरान रिश्तों को बखूबी निभाया और उसी का नजारा जीत के बाद भी देखने को मिला। जैसे ही उनका नाम विजेता के रूप में घोषित हुआ, उन्होंने सबसे पहले इटावा के मृदुल तिवारी को स्टेज पर गले लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
गौरव के लिए वोट करने की अपील
शो के दौरान गौरव खन्ना हमेशा मृदुल को अपना छोटा भाई कहते थे। फिनाले के बाद मृदुल की आंखों में आए आंसू, इस रिश्ते की गहराई को और साफ कर गए। शो से बाहर आने के बाद भी मृदुल लगातार गौरव का समर्थन करते रहे। फिनाले से पहले मृदुल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वे लोगों से गौरव के लिए वोट करने की अपील कर रहे थे।
मार्केटिंग में नौकरी भी की
गौरव कानपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता विनोद खन्ना निर्यात व्यवसाय से जुड़े रहे और माता शशि खन्ना गृहिणी हैं। गौरव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कैंट से 2000 बैच में पूरी की। पीपीएन डिग्री कॉलेज से स्नातक करने के बाद वे एमबीए की पढ़ाई के लिए मुंबई पहुंचे। पढ़ाई के साथ उन्होंने मार्केटिंग में नौकरी भी की, लेकिन जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखकर अपनी पहचान बना ली।
प्रणीत और मृदुल ने गौरव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था
ग्रैंड फिनाले में भावनात्मक पल तब देखने को मिला जब अमल और तान्या के बाद जैसे ही प्रणीत मोरे का एविक्शन घोषित हुआ, गौरव अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। वे कुछ देर तक प्रणीत का हाथ थामे रहे। शो में दीवाली के दौरान प्रणीत और मृदुल ने गौरव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था, जिसके बाद गौरव ने दोनों को अपना छोटा भाई माना था। यही रिश्ता फिनाले तक कायम रहा।
विजेता घोषित होते ही गौरव ने सबसे पहले मृदुल और प्रणीत को गले लगाकर यह साबित कर दिया कि बिग बॉस के घर में बने रिश्तों को वे शो के बाहर भी उतनी ही ईमानदारी से निभाते हैं।


