Kanpur News: महाठग सोनी ने SIT के सामने खोले राज, सोनू सूद से 1.5 करोड़ के करार का दावा
ठगी मामले में गिरफ्तार महाठग रवींद्रनाथ सोनी ने SIT को बताया कि उसकी ब्लू चिप कंपनी में उसके चार साझेदार भी थे, जो बिहार, गुजरात और चेन्नई के रहने वाले हैं।

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। बहुचर्चित ठगी मामले में गिरफ्तार महाठग रवींद्रनाथ सोनी ने SIT के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में सोनी ने दावा किया कि उसका अभिनेता सोनू सूद के साथ डेढ़ करोड़ रुपये का करार था, जबकि रेसलर खली को केवल प्रमोशन के लिए बुलाया गया था और उनके साथ किसी तरह का समझौता नहीं हुआ था।
सोनी ने SIT को बताया कि उसकी ब्लू चिप कंपनी में उसके चार साझेदार भी थे, जो बिहार, गुजरात और चेन्नई के रहने वाले हैं। पुलिस जल्द ही इन सभी को नोटिस जारी करेगी। शुरुआती जांच में SIT को 33 बैंक खातों का पता चला है, जिनमें बड़े पैमाने पर लेन-देन हुआ है। सभी की जांच जारी है।
पीड़ितों से आमना-सामना
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के अनुसार, पीड़ितों के सामने बैठाकर जब सोनी से पूछताछ की गई तो उसने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उसने बताया कि ब्लू चिप कंपनी में बिहार का विभाष त्रिवेदी, गुजरात के मोहन और हितेश तथा चेन्नई का सूरज उसके पार्टनर थे। सूरज हाल ही में पुलिस अधिकारियों से मिला था, लेकिन उसने जानकारी छिपाई। अब सोनी ने उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है।
दुबई से लेकर मॉरिशस तक कंपनी
SIT अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली से बीकॉम और आईआईपीएम से एमबीए करने वाला सोनी शुरू में निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर था। बाद में वह हैदराबाद और फिर दुबई में बैंक व इंश्योरेंस कंपनियों में काम करता रहा। दुबई में संपर्क बढ़ने के बाद उसने फॉरेक्स कंपनी में काम किया और फिर अपनी कंपनी शुरू की।
पहली कंपनी मॉरिशस में बनाई गई और इसके बाद दुबई में शानदार सेंटर खोला गया, जहां नेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों को बुलाकर भव्य आयोजन किए जाते थे, जिससे लोग बड़ी संख्या में निवेशक बनते गए।
देहरादून में भी कर चुका था जाल बिछाने की तैयारी
पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने से पहले सोनी देहरादून में फूड प्रोसेसिंग का काम शुरू करने की तैयारी कर रहा था। यहां भी उसने कई लोगों को जोड़ लिया था। उसके 33 बैंक खातों की जांच जारी है कि इन्हें कौन संचालित करता था। पूछताछ में सोनी ने बताया कि उसके पास करीब 300 निवेशक थे, जिन्होंने कुल 80 से 90 करोड़ रुपये लगाए थे, जिन्हें इक्विटी और शेयर मार्केट में निवेश किया जाता था।
पुलिस ने अमेरिका में रहने वाली गुरमीत नाम की महिला के बारे में भी उससे पूछताछ की, जिसके बारे में जानकारी है कि वह सोनी के बैंक खातों को संचालित करती थी। एसआईटी ने उसकी पारिवारिक जानकारी भी जुटाई।
पीड़ितों के सामने हाथ जोड़कर खड़ा रहा महाठग
जब SIT ने सोनी का सामना पीड़ितों से कराया तो उन्होंने उसे जमकर खरी–खोटी सुनाई। दुबई के कारोबारी अबरार सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि सोनी दुबई में उनके पैर छूता था और अब पांच करोड़ रुपये हड़पकर मुकर गया। इस पर सोनी ने तुरंत उनके पैर छुए और माफी मांगी।
सोनी ने यह भी दावा किया कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब है और वह देहरादून में कचौड़ी–खस्ता की दुकान लगाकर परिवार चला रहा था। उसने बताया कि पहली पत्नी को 25 लाख रुपये नकद और गुरुग्राम में 90 लाख रुपये का फ्लैट दे चुका है।


