Kanpur News: KIT में छात्रों का हंगामा, ऑटोनोमस स्टेटस को लेकर प्रदर्शन
महाराजपुर के रूमा स्थित कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी में गुरुवार को ऑटोनोमस स्टेटस को लेकर छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उतर आए।

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। महाराजपुर के रूमा स्थित कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) में गुरुवार को ऑटोनोमस स्टेटस को लेकर छात्रों का आक्रोश उभर आया। सुबह से शुरू हुआ विरोध पूरे दिन जारी रहा। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध में हाईवे की ओर कूच कर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए छात्रों को सड़क से खदेड़ दिया, जिसके बाद सभी छात्र दोबारा कैंपस के भीतर चले गए।
कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रवेश के समय गुमराह करने का आरोप
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश के समय उन्हें गुमराह किया। उनका कहना है कि एडमिशन के दौरान बताया गया था कि कॉलेज ऑटोनोमस है, परीक्षाएं कैंपस में होंगी और कॉपियों की जांच भी यहीं होगी। साथ ही बेहतर प्लेसमेंट और छात्रवृत्ति का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब उन्हें जानकारी मिल रही है कि कॉलेज AKTU से संबद्ध है, जिसके कारण परीक्षाएं बाहरी केंद्रों पर आयोजित होंगी और कॉपियों की जांच भी वहीं होगी। इसके अलावा परीक्षा पैटर्न भी बदलकर 30 अंकों के बजाय 70 अंकों का किया जा रहा है।
छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के भी आरोप लगाए
BTECH और MBA के प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्लेसमेंट और छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के भी आरोप लगाए। दोपहर बाद नाराज छात्र गेट से बाहर निकलकर हाईवे की ओर चले गए और सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत सभी को हटाया।
KIT निदेशक अशोक वार्ष्णेय ने कहा कि छात्रों से वार्ता की जा रही है और स्थिति शांत होने के बाद विस्तृत बातचीत की जाएगी। वहीं, चौकी इंचार्ज अमित कुमार ने बताया कि हाईवे पर जाम नहीं लगा, छात्र केवल कॉलेज परिसर के अंदर ही प्रदर्शन कर रहे थे।


