Kanpur News: दुल्हन के लिबास में बुलेट दौड़ाती युवती का Video Viral
कानपुर में दुल्हन के जोड़े में एक लड़की का बुलेट चलाते हुए वीडियो वायरल है। वीडियो में लड़की हाईवे पर बुलेट चला रही है। पुलिस अभी तक लड़की को तलाश नहीं पाई है।

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर दुल्हन की तरह सजी एक युवती को बिना हेलमेट बुलेट बाइक चलाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में बाइक का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन पुलिस अभी तक युवती की पहचान नहीं कर सकी है।
रविवार शाम सरसौल के पास हाईवे पर लहंगा पहने, पूरी तरह दुल्हन की तरह तैयार युवती बुलेट चलाते हुए नजर आई। उसके साथ स्कूटी पर दो युवतियां और एक बाइक पर दो किशोर भी चल रहे थे। बाइक पर पीछे उल्टा बैठा एक किशोर वीडियो बनाता दिखा। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने भी इस नजारे के फोटो और वीडियो रिकॉर्ड किए और सोशल मीडिया पर साझा कर दिए।
ब्यूटी कंपनी के लिए मेकओवर शूट!
सोमवार सुबह तक यह वीडियो वायरल हो गया और 'बुलेट गर्ल' का मामला चर्चा में आ गया। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती नर्वल क्षेत्र की रहने वाली है और किसी ब्यूटी कंपनी के लिए मेकओवर शूट कर रही थी। वीडियो में एक इंस्टाग्राम आईडी भी नजर आ रही है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस पहचान की पुष्टि नहीं कर सकी है। वहीं, महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो और बुलेट के नंबर के आधार पर युवती की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।


