Lucknow News: सऊदी जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग... जानें वजह
लखनऊ से जेद्दा जा रहे सऊदी विमान को तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान मुंबई के पास पहुंच चुका था, लेकिन अनुमति न मिलने पर लखनऊ लौटाया गया।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जेद्दा जा रहा सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान शुक्रवार दोपहर तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते से लौट आया। विमान में केबिन प्रेशर की समस्या सामने आने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिससे कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। विमान में सवार यात्रियों में भी दहशत का माहौल रहा। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
केबिन प्रेशर से जुड़ी तकनीकी समस्या आई
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान (एसवी-891) दोपहर 12:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से जेद्दा के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद विमान में केबिन प्रेशर से जुड़ी तकनीकी समस्या आ गई। इसके बाद पायलट ने एटीसी से संपर्क कर नजदीकी एयरपोर्ट मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन अनुमति न मिलने पर लखनऊ लौटने का फैसला किया गया।
करीब 1.45 बजे विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 285 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि केबिन प्रेशर में गड़बड़ी के कारण कुछ यात्रियों को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी थी।
एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल राहत और सुरक्षा इंतजाम किए, जबकि तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए इंजीनियरों की टीम को विमान की जांच में लगाया गया है। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए आगे की व्यवस्था की जा रही है।


