Top
Begin typing your search above and press return to search.

मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार से तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, फिर गरमाया माहौल

बाला हिसार इलाके की मजार को नुकसान पहुंचाने का आरोप, वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, समिति ने साजिश का लगाया आरोप, कोतवाली में दी जा रही तहरीर

मसूरी में बाबा बुल्ले शाह की मजार से तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, फिर गरमाया माहौल
X

देहरादून , वाईबीएन डेस्क: मसूरी के बाला हिसार इलाके में स्थित बाबा बुल्ले शाह की मजार को नुकसान पहुंचाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक मजार को तोड़ते हुए और धार्मिक नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद शहर में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है। हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।

कुछ संगठनों ने मजार के खिलाफ धरना दिया था

इससे पहले भी मजार को लेकर विरोध प्रदर्शन हो चुका है। कुछ दिन पहले कुछ संगठनों ने मजार के खिलाफ धरना दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच के आदेश दिए थे। तब हालात सामान्य हो गए थे, लेकिन अब वायरल वीडियो के बाद फिर से मामला गरमा गया है। बाबा बुल्ले शाह समिति के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मजार को नुकसान पहुंचाए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मजार की सभी लाइटें तोड़ दी गई हैं। उन्होंने घटना को निंदनीय बताया और आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दी जा रही है।

किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी

रजत अग्रवाल ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका कहना है कि वीडियो में लगाए जा रहे धार्मिक नारे इस ओर इशारा करते हैं कि इसमें किसी संगठित समूह की भूमिका हो सकती है।वहीं, मसूरी के क्षेत्राधिकारी मनोज असवाल ने बताया कि मजार को नुकसान पहुंचाए जाने की सूचना मिली है। फिलहाल किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire