Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुरदासपुर और सिरसा में धमाकों से मची अफरातफरी, सोशल मीडिया पर KLA का दावा विवादित

गुरदासपुर और सिरसा में पुलिस थानों के पास धमाकों से दहशत, तीन घायल, सोशल मीडिया पर खालिस्तान संगठन का दावा विवादित। पुलिस ने गहन जांच शुरू की।

गुरदासपुर और सिरसा में धमाकों से मची अफरातफरी, सोशल मीडिया पर KLA का दावा विवादित
X

चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। पंजाब के बॉर्डर वाले जिले गुरदासपुर और हरियाणा के सिरसा में पुलिस थानों के पास हुए धमाकों के बाद दहशत फैल गई। गुरदासपुर थाने के बाहर हुए धमाके में दो महिलाओं समेत तीन लोग ( सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार) घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस धमा‌‌कों कारण ट्रक का टायर फटना बता रही है। दूसरी ओर सिरसा जिले में हुए धमाकों में किसी जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट, चंडीगढ़ रेफर

गुरदास में हुए धमाके से घायल सपना शर्मा, अनु बाला और राजेश कुमार का कहना है कि धमाके के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया और ये चोटें सामान्य टायर फटने से नहीं लगतीं। राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट के कारण उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया है। सिरसा में पुलिस ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है और मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

KLA ने ली दोनों धमाकों की जिम्मेदारी

इसी बीच सोशल मीडिया पर खालिस्तान लिबरेशन आर्मी (KLA) ने दोनों धमाकों की जिम्मेदारी लेने का दावा किया। पोस्ट में लिखा गया कि “जब तक हिंदू खालिस्तान के खिलाफ बोलते रहेंगे, ग्रेनेड हमले होते रहेंगे।” पुलिस ने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घायलों से मिले कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत पाहड़ा ने घायलों से मिलकर सरकार और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एसएसपी आदित्य ने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द सच्चाई सामने आएगी।

घायलों के परिजन भी आए सामने

सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने के बाद घायलों के परिजन भी सामने आए। लाइब्रेरी चौक निवासी सपना शर्मा के शरीर पर कई चोटें हैं, नंगल कोटली निवासी अनु बाला के सिर में चोट लगी है, और राजेश कुमार की आंख में गंभीर चोट है। परिजनों का कहना है कि धमाका संदिग्ध और असामान्य लग रहा है।
Khalistan Liberation Army | Punjab Blast News

Dhiraj Dhillon

Dhiraj Dhillon

धीरज ढिल्लों दो दशकों से अधिक समय से हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान दैनिक हिंदुस्तान और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में गहन रिपोर्टिंग की है। प्रिंट मीडिया के साथ-साथ, उन्होंने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है। उनकी लेखनी में निष्पक्षता, तथ्यपरकता और गहरी विश्लेषण क्षमता स्पष्ट रूप से झलकती है। समसामयिक विषयों के साथ-साथ स्वास्थ्य, जीवनशैली, विकास संबंधी मुद्दों और राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही है। उन्होंने पांच वर्षों तक Centre for Advocacy & Research (CFAR) के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संचार कार्य किया है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire