Top
Begin typing your search above and press return to search.

UP News: अखिलेश ने पूछा, जब 3 किमी विजिबिलिटी थी... तो प्‍लेन क्रैश कैसे हुआ ?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

UP News: अखिलेश ने पूछा, जब 3 किमी विजिबिलिटी थी... तो प्‍लेन क्रैश कैसे हुआ ?
X

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जब दृश्यता (विजिबिलिटी) तीन किमी तक थी, तो फिर हादसा आखिर कैसे हुआ? अखिलेश यादव ने विमान कंपनी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

गुरसहायगंज में सपा नेता अनिल आर्य के आवास पर पत्रकारों से रूबरू पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी जांच होनी चाहिए कि संबंधित कंपनी ने इतने कम समय में इतने अधिक विमान कैसे तैयार कर लिए ? उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही करार दिया।

भाजपा पर सीधा हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि कन्‍नौज से समाजवादियों का पुराना रिश्ता रहा है। समाजवादी सरकारों ने विकास की जो नींव रखी थी, भाजपा सरकार न तो उसे आगे बढ़ा सकी और न ही कोई ऐसा नया काम कर पाई, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिले।

PDA से घबराई भाजपा!

अखिलेश यादव ने दावा किया कि PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की ताकत ने भाजपा को डरा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि UGC से जुड़े फैसले भी PDA को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराते हुए कहा कि इससे हर जाति को उसका हक और सम्मान मिलेगा, झगड़े नहीं होंगे। भाजपा झगड़ा चाहती है, समाधान नहीं।

नफरत की राजनीति पर तंज

अखिलेश यादव ने भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असम और नॉर्थ ईस्ट को लेकर डॉक्टर लोहिया और समाजवादी नेताओं की सोच जोड़ने की थी, तोड़ने की नहीं। उसका नाम 'उर्वशियम' भी होना चाहिए था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग नफरत फैला रहे हैं, उनसे पूछिए कि 2014 में भारत का क्षेत्रफल क्या था और आज क्या है ?

महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दे वापस लाएंगे सपा सरकार

अखिलेश यादव ने कहा कि बिजली के बढ़ते बिल, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। उनका दावा है कि यही मुद्दे समाजवादी पार्टी की वापसी का रास्ता बना रहे हैं।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire