UP News: आज PM Modi यूपी के NDA सांसदों से करेंगे मुलाकात
PM Modi मोदी शीतकालीन सत्र के दौरान NDA के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार 12 दिसंबर को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के एनडीए सांसदों से मुलाकात करेंगे।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन सत्र के दौरान NDA के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार 12 दिसंबर को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के NDA सांसदों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के NDA सांसदों के साथ संसद भवन में मुलाकात करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में बिहार NDA के सांसदों से मुलाकात की थी।
शीतकालीन सत्र की वजह से सभी सांसद दिल्ली में मौजूद हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग राज्यों के NDA सांसदों से अलग-अलग दिन मुलाकात कर रहे हैं।
गुरुवार को NDA सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर NDA सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था। इसमें भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सांसदों को आमंत्रित किया गया था। इस आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि सांसदों को आमंत्रित करना अत्यंत सुखद अनुभव रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि 7, लोक कल्याण मार्ग में एनडीए सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित करना अत्यंत सुखद अनुभव रहा। NDA परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम सब मिलकर आने वाले वर्षों में अपने राष्ट्र के विकास पथ को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।


