Top
Begin typing your search above and press return to search.

UP Politics: अखिलेश का तंज, भाजपा विधायक अपने ही मंत्रियों को 'बंधक' बनाने को मजबूर

अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी में सत्ता पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। हालात ऐसे हैं कि विधायक अपने ही मंत्रियों को 'बंधक' बनाने को मजबूर हैं।

UP Politics: अखिलेश का तंज, भाजपा विधायक अपने ही मंत्रियों को बंधक बनाने को मजबूर
X

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी में सत्ता पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के अंदर ही घमासान मचा हुआ है और अब हालात ऐसे बन गए हैं कि विधायक अपने ही मंत्रियों को 'बंधक' बनाने को मजबूर हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत द्वारा क्षेत्र की बदहाल सड़कों, गांवों में पेयजल संकट और जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को लेकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बंधक बनाए जाने की घटना, 'डबल इंजन' सरकार की असलियत उजागर करती है। यह साबित करता है कि सरकार के भीतर ही तालमेल पूरी तरह खत्म हो चुका है।

'डबल इंजन' ही नहीं, बल्कि पूरे डिब्बे आपस में टकरा रहे

सपा मुखिया ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में सिर्फ 'डबल इंजन' ही नहीं, बल्कि पूरे डिब्बे आपस में टकरा रहे हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री और विधायक जनता और विकास से नहीं, बल्कि पैसा कमाने और जमीन कब्जाने में व्यस्त हैं। यही वजह है कि जनता के गुस्से से बचने के लिए अब वे एक-दूसरे पर दोष मढ़ रहे हैं।

अखिलेश यादव ने दावा किया कि अपनी ही सरकार के मंत्री को भाजपा विधायक द्वारा बंधक बनाना इस बात का संकेत है कि भाजपा के विधायक आगामी चुनाव में हार तय मान चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई एक क्षेत्र की घटना नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की तस्वीर है।

सपा मुखिया ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि आने वाले चुनाव में भाजपा को प्रत्याशी तक नहीं मिलेंगे। जनता भाजपा की सच्चाई समझ चुकी है और प्रदेश में बदलाव तय है।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire