Top
Begin typing your search above and press return to search.

UP Politics: 'EVM गलत है तो सपा के सांसद-विधायक इस्तीफा दें'

अखिलेश यादव के बैलट पेपर से चुनाव कराने के बयान पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि पहले उनके जितने विधायक और सांसद जीते हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

UP Politics: EVM गलत है तो सपा के सांसद-विधायक इस्तीफा दें
X

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बैलट पेपर से चुनाव कराने की वकालत की थी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख एवं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को इस पर निशाना साधा। ओपी राजभर ने कहा, 'जब उनकी पार्टी के लोग जीत जाते हैं, तो मशीन और EVM सही होती है, लेकिन जब हार जाते हैं, तो उसमें गड़बड़ी दिखने लगती है। अगर वे बैलट पेपर से चुनाव चाहते हैं, तो पहले उनकी पार्टी के जितने विधायक और सांसद जीते हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उसके बाद उन्हें जनता को बताना चाहिए कि हम लोग गलती से जीत गए हैं। EVM ने गलती की और जीत गए। जब तक बैलट पेपर से चुनाव नहीं होगा, तब तक हम नहीं लड़ेंगे।'

SIR प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाना अच्‍छा कदम

कैबिनेट मंत्री ने मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाने पर कहा, 'सभी पार्टियां मांग कर रही थीं कि SIR प्रक्रिया की समयसीमा बढ़ाई जाए। उनका कहना भी ठीक था, क्योंकि 10 नवंबर से 4 दिसंबर की तारीख आई, तो उस समय फसल की कटाई और बुवाई में किसान व्यस्त थे। बहुत से लोग उसमें रुचि नहीं ले पाए थे। ऐसे में यह चुनाव आयोग का एक अच्छा कदम है।'

राजभर ने उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा, 'जो राजनीतिक पार्टियां चुनाव के लिए रजिस्टर्ड होती हैं, वे कुछ नियमों और कानूनों का पालन करती हैं। इसी सिलसिले में भाजपा अपने अंदरूनी चुनाव करवा रही है। वे किसे चुनते हैं, यह उनका फैसला है, हमारी शुभकामनाओं या सुझावों का इस पर कोई असर नहीं पड़ता। वे अपनी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।'

संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी पर मंत्री ओपी राजभर ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी और संगठन की ओर से हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई। यह एक दुखद घटना थी जो कभी नहीं होनी चाहिए थी।'


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire