Top
Begin typing your search above and press return to search.

Kanpur News: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सॉल्वर धरा गया

आरोपी की पहचान कौशांबी के दानपुर गांव (थाना पश्चिम सरीरा) निवासी अमरराज सोनकर के रूप में हुई है, जो अपने पड़ोसी अभ्यर्थी संतोष कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था।

Kanpur News: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सॉल्वर धरा गया
X

Also Read:UP News: अवैध नशे पर प्रहार, कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर FIR

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक एवं प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की परीक्षा में एक सॉल्वर को पकड़ा गया है। यह घटना दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान कोतवाली क्षेत्र स्थित सरसैया घाट के निकट श्री कैलाशनाथ बालिका इंटर कॉलेज में सामने आई।

60 हजार रुपए एडवांस देकर कानपुर भेजा गया

निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षकों ने पाया कि कौशांबी के दानपुर गांव (थाना पश्चिम सरीरा) निवासी अमरराज सोनकर अपने पड़ोसी अभ्यर्थी संतोष कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक पर लगी तस्वीरों से मिलान करने पर अमरराज के चेहरे में स्पष्ट अंतर पाया गया। शक होने पर उसे अलग कक्ष में ले जाकर पूछताछ की गई, जहां उसने स्वीकार किया कि वह अभ्यर्थी नहीं है, बल्कि छह लाख रुपए में तय सौदे के तहत संतोष की जगह परीक्षा देने आया था। उसके अनुसार, उसे 60 हजार रुपए एडवांस देकर कानपुर भेजा गया था।

केंद्र व्यवस्थापक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय का कहना है कि फिलहाल तहरीर नहीं मिली है, तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read:अखिलेश बोले, यूपी में कितने प्रतिशत SIR पूरा हुआ, आंकड़े जारी करें



Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire