Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में 29 दिसंबर तक रहेगा घना कोहरा का प्रभाव, शीत दिवस की भी चेतावनी

आईएमडी ने पूर्वानुमान में जताई संभावना, सुबह-रात में दृश्यता 50 मीटर से नीचे गिरने के आसार

यूपी में 29 दिसंबर तक रहेगा घना कोहरा का प्रभाव, शीत दिवस की भी चेतावनी
X

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता : उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), लखनऊ द्वारा जारी दैनिक मौसम पूर्वानुमान और प्रभाव आधारित चेतावनी के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में 23 से 29 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन इस दौरान घने से अत्यंत घने कोहरे और शीत दिवस की स्थिति कई जिलों में बनी रहेगी।

शाहजहांपुर, बरेली समेत 17 जिलों में 50 मीटर से कम रहेगी दृश्यता

मौसम विभाग ने गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बलिया, बहराइच, फतेहगढ़, फुरसतगंज और चुरक क्षेत्र में अति घना कोहरा पडने के संकेत दिए है। हालांकि

मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, मेरठ, इटावा, हमीरपुर, लखनऊ, अयोध्या, हरदोई, गाजीपुर, बस्ती, आजमगढ़, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी और बांदा में 50 मीटर से 200 मीटर दृश्यता की संभावना जताई गई है। मुरादाबाद, झांसी और बाराबंकी में 200 से 500 मीटर तथा उरई में 500 मीटर से एक हजार मीटर के बीच दृश्यता बने रहने के संकेत मिले हैं।

शीत दिवस की चेतावनी

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा अतुल सिंह के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या शीत दिवस की संभावना प्रबल हो गई है। उन्होंने बताया कि शीत दिवस से सावधान रहने का सुझाव दिया है।

यातायात और जनजीवन पर रहेगा असर


कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। रेल और हवाई सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

सुबह और देर रात दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को फॉग लाइट का प्रयोग, धीमी गति और अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

किसानों के लिए विशेशज्ञों के टिप्स : घने कोहरे और शीत दिवस के चलते

रात में सिंचाई से बचें। फसलों में फफूंद व कीट रोगों की निगरानी रखें। आलू, सरसों, मटर, गेहूं और सब्जी फसलों में हल्की सिंचाई व उचित वायु संचार बनाए रखें।

अगले सात दिन का सार

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 29 दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं। कोहरा और ठंड लगातार चुनौती बने रहेंगे।

सुबह और रात के समय विशेष सावधानी जरूरी।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire