हरिद्वार में बजरंग दल के धार्मिक जुलूस पर पथराव से तनाव, प्रशासन ने स्थिति बिगड़ने से बचाई
गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाकर स्थिति को बढ़ने से रोका कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हरिद्वार, वाईबीएन डेस्क। उत्तराखंड में हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में रविवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब बजरंग दल द्वारा निकाले जा रहे एक जुलूस पर कथित तौर पर पथराव किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और गुस्साए बजरंग दल कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाकर स्थिति को बढ़ने से रोका कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बजरंग दल ने शाम को 'शौर्य यात्रा' निकाली थी। उन्होंने बताया कि जुलूस हरिद्वार में तीन अलग-अलग जगहों से शुरू हुआ और ज्वालापुर के राम चौक पर पहुंचते ही पथराव की घटना हुई। इस बीच, कुछ कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें भारी फोर्स के साथ पहुंचीं और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश करने लगीं।
बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने आरोप लगाया कि जब जुलूस राम चौक पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने पथराव किया। उन्होंने कहा, "हरिद्वार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है, और धार्मिक जुलूसों पर हमले प्रशासन की नाकामी दिखाते हैं।"
हरिद्वार सिटी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस अभय प्रताप सिंह ने कहा कि जुलूस पर कथित तौर पर पत्थर फेंकने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि अनजान लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है, और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


