हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में पहुंचा हाथियों का झुंड
फसलों की लालच में आबादी तक पहुंचे हाथी, वन विभाग अलर्ट

देहरादून, वाईबीएन डेस्क: हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में छह हाथियों का एक झुंड पहुंच गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हाथियों को देखते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सड़क पर मौजूद कुत्ते भौंकने लगे और कुछ देर तक उनका पीछा भी करते रहे। राहत की बात यह रही कि हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
हाथियों का झुंड मुख्य सड़क पर उतरा
जगजीतपुर के राजा गार्डन इलाका पहले भी हाथियों की आवाजाही का सामना करता रहा है, इसलिए वन विभाग यहां पहले से सतर्क था। इसके बावजूद अचानक छह हाथियों का झुंड मुख्य सड़क पर उतर आया। उन्हें देखकर राहगीर और स्थानीय निवासी तेजी से सुरक्षित जगहों की ओर हटने लगे। कई लोगों ने मोबाइल की लाइट या टॉर्च जलाकर हाथियों को रास्ते से हटाने की कोशिश की। इसी दौरान, एक हाथी अचानक सड़क पर रुक गया, जिससे कुछ देर के लिए माहौल और तनावपूर्ण हो गया। हालांकि थोड़ी देर बाद पूरा झुंड धीरे-धीरे वापस जंगल की ओर लौट गया और लोगों ने राहत की सांस ली।हाथियों के बार-बार आबादी क्षेत्रों में पहुंचने की मुख्य वजह किसानों के खेतों में लगी फसलें बताई जा रही हैं।
वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया
केला, गन्ना और अन्य मीठी फसलें हाथियों को विशेष रूप से आकर्षित करती हैं, जिसके कारण वे गांवों और सड़कों तक आ जाते हैं। जंगल से हाथियों के आने की सूचना मिलते ही वन विभाग ने इलाके में अलर्ट जारी किया और लोगों से सतर्क रहने को कहा। विभाग की टीमों को हाथियों को मुख्य मार्ग से हटाकर सुरक्षित जंगल की ओर भेजने में लगाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों की मौजूदगी ने कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया था। कुत्तों ने लगातार भौंककर उनका पीछा किया, वहीं कई लोगों ने हाथियों की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किए। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और हाथियों की गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है।


