4 करोड़ की ठगी से आहत किसान ने फेसबुक लाइव कर जान दी, 2 अफसर सस्पेंड
उत्तराखंड के काशीपुर में चार करोड़ की जमीन धोखाधड़ी से परेशान किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आईटीआई थाने के एसओ और एसआई निलंबित, 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।

काशीपुर (उत्तराखंड), वाईबीएन न्यूज। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में जमीन धोखाधड़ी से परेशान किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। काशीपुर के आईटीआई थाने के थाना प्रभारी (एसओ) कुंदन रौतेला और उपनिरीक्षक (एसआई) प्रकाश बिष्ट को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, पैगा पुलिस चौकी प्रभारी समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
चार करोड़ रुपये के फ्रॉड से जुड़ा है मामला
यह मामला करीब चार करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी से जुड़ा है। आरोप है कि किसान सुखवंत सिंह ने जमीन से संबंधित फ्रॉड की शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन इसके बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मानसिक दबाव और निराशा में आकर किसान ने हल्द्वानी आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने चार मिनट से अधिक का फेसबुक लाइव कर 27 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए थे।
जानिए फेसबुक लाइव पर सुखवंत ने क्या कहा?
फेसबुक लाइव में सुखवंत सिंह ने दावा किया कि उसे एक जमीन दिखाई गई और दूसरी जमीन दी गई। उसके साथ तीन करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ रुपये खाते के जरिए ठगी की गई। किसान ने यह भी आरोप लगाया कि उसने आईटीआई थाना, पैगा चौकी और उच्चाधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।
सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों समेत 27 नाम
मृतक के सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों समेत 27 लोगों के नाम सामने आए हैं। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी है। एसएसपी की कार्रवाई के बाद परिजनों ने फिलहाल अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है, लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।


