UK Board 2026 की तारीखें घोषित, हाईस्कूल-इंटर परीक्षाएं 21 फरवरी से
उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तारीखें घोषित कर दी हैं। परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च 2026 तक होंगी, 2 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल।

देहरादून, वाईबीएन न्यूज। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा 2026 की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के लिए बेहद अहम मानी जाती हैं। इन्हीं परिणामों के आधार पर छात्र उच्च शिक्षा और करियर की दिशा तय करेंगे, ऐसे में बोर्ड प्रशासन परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न कराने पर विशेष ध्यान दे रहा है।
2 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। इस वर्ष राज्यभर से दो लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद छात्रों में तैयारी को लेकर नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। डॉ. सती ने कहा कि परीक्षाओं के सुचारु, निष्पक्ष और सुरक्षित आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने छात्रों से शांत रहकर पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की।
परीक्षा व्यवस्था और सुरक्षा पर जोर
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे और नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे तनावमुक्त रहकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें। परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों में तैयारी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। अब परीक्षार्थी अपनी पढ़ाई को अंतिम चरण में लेकर जा रहे हैं।


