Top
Begin typing your search above and press return to search.

Uttarakhand: काशीपुर में फिर दिखा गुलदार, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद

ऊधम सिंह नगर जिले में रिहायशी इलाकों में गुलदार की बढ़ती आवाजाही से दहशत, वन विभाग ने पिंजरे लगाकर काशीपुर में गुलदार को सुरक्षित पकड़ा

Uttarakhand: काशीपुर में फिर दिखा गुलदार, वन विभाग ने पिंजरे में किया कैद
X

उत्तराखंड, वाईबीएन डेस्‍क: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में बीते कुछ समय से रिहायशी इलाकों में गुलदार की आवाजाही से दहशत का माहौल है। ऐतिहात के तौर पर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से जगह-जगह पिंडरे लगाए गए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को काशीपुर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक बार फिर एक गुलदार कैद हो गया।

गुलदार को सुरक्षित तरीके से पिंजरे में पकड़ा गया

यह घटना काशीपुर के द्रोणासागर टीले के पास से सामने आई, जहां गुलदार की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुलदार को सुरक्षित तरीके से पिंजरे में पकड़ा गया है। इसके बाद टीम ने गुलदार को कब्जे में लेकर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल जांच पूरी होने के बाद गुलदार को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया जाएगा, ताकि वह रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए किसी तरह का खतरा न बने।

इलाके में डर का माहौल था

बताया जा रहा है कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में गुलदार की गतिविधियां पिछले कुछ समय से लगातार देखी जा रही हैं। इससे पहले, 9 जनवरी को काशीपुर के चैती गांव में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया था, जिससे इलाके में लोगों में डर का माहौल फैल गया था। वहीं, इससे पहले रुद्रपुर में भी गुलदार की मौजूदगी सामने आई थी, जहां स्थानीय विधायक शिव अरोरा और वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुलदार को पकड़ा था।

लोगों से सतर्क रहने की अपील की

इसके अलावा, पंतनगर क्षेत्र में भी घर के बाहर गुलदार की आमद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। काशीपुर में करीब एक माह पूर्व भी द्रोणासागर टीले के पास ही वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में गुलदार फंस चुका है। लगातार सामने आ रही इन घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गुलदार को पकड़ने और सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी, ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम किया जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इनपुट-आईएएनएस


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire