‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, BJP बोली भ्रम न फैलाएं
खरगे और राहुल गांधी करेंगे संबोधन, गांधी परिवार समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल; रैली से पहले इंदिरा भवन में जुटेंगे सांसद, बीजेपी ने साधा निशाना

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी का आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया में गंभीर खामियां हैं और सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है। इन्हीं आरोपों को लेकर जनता को जागरूक करने और दबाव बनाने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की गई है।
कांग्रेस के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे। उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट समेत कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहेंगे। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। रैली से पहले सभी नेता कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में एकत्र होंगे और वहां से रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे। पार्टी के सभी सांसद दोपहर 12 बजे इंदिरा भवन पहुंचेंगे।
भाजपा ने कांग्रेस की इस रैली पर कड़ा हमला बोला
इस बीच भाजपा ने कांग्रेस की इस रैली पर कड़ा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव परिणाम अनुकूल न होने पर ईवीएम और वोट चोरी के आरोप लगाते हैं, जबकि जीत मिलने पर उसी प्रक्रिया को स्वीकार कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र चयनात्मक भरोसे पर नहीं चल सकता और हार के बाद सिस्टम पर सवाल उठाने से जनविश्वास कमजोर होता है। बिना ठोस सबूत चुनावी नतीजों पर सवाल उठाना राजनीतिक विश्वसनीयता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रश्न खड़े करता है।
संसद से सड़क तक आंदोलन तेज
कांग्रेस ने साफ किया है कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ इस रैली में किसी अन्य विपक्षी दल के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है। पार्टी के अनुसार, अब तक इस अभियान के तहत 5.50 करोड़ हस्ताक्षर जुटाए जा चुके हैं। रैली के बाद कांग्रेस राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेगी और उनके कार्यालय में ज्ञापन व हस्ताक्षर सौंपेगी। संसद से सड़क तक आंदोलन तेज करने की रणनीति के तहत कांग्रेस कथित वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों को लेकर यह बड़ा प्रदर्शन कर रही है। रैली में गांधी परिवार के तीनों सदस्यों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष, तीन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।


