India-US trade talks: विक्रम मिस्री की US प्रतिनिधि से मुलाकात
भारत-अमेरिका आर्थिक साझेदारी को नई गति, विदेश सचिव विक्रम मिस्री की US डिप्टी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिक स्विट्जर से मुलाकात, चेन सप्लाई और टैक्नोलॉजी पार्टनरशिप पर चर्चा।

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक तथा तकनीकी साझेदारी को मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मंगलवार को अमेरिकी डिप्टी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव रिक स्विट्जर से मुलाकात की। इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने, चल रही व्यापार वार्ताओं और सप्लाई चेन को सुदृढ़ बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर इस वार्ता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बातचीत में दोनों देशों के बीच मजबूत सप्लाई चेन, तकनीकी सहयोग, व्यापार विस्तार और दोतरफा निवेश के नए अवसर प्रमुख मुद्दे रहे।
Foreign Secretary Vikram Misri met U.S. Deputy Trade Representative Rick Switzer.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) December 10, 2025
Discussions covered the strong India–U.S. economic and technology partnership, ongoing trade negotiations, and opportunities to boost two-way trade and resilient supply chains. pic.twitter.com/sVlOM9z9rv
भारत दौरे पर हैं रिक स्विट्जर
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता प्रगति पर है। इसी सिलसिले में रिक स्विट्जर इन दिनों भारत दौरे पर हैं, जहां वे भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के विकल्प तलाश रहे हैं। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ महीनों में कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं।
पीयूष गोयल ने व्यापार वार्ता पर सकारात्मक रूख जताया
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी बीच, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं पर सकारात्मक रुख जताया। जयपुर में आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा- कई मुद्दों पर आपसी सहमति बन चुकी है और बातचीत अच्छे स्तर पर है।
व्यापार समझौते का पहला चरण इसी साल पूरा होगा
सरकारी सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों ने इस वर्ष के अंत तक व्यापार समझौते के प्रारंभिक चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। हालांकि अमेरिका की नई व्यापार नीति और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए अतिरिक्त शुल्कों के कारण प्रक्रिया कुछ समय के लिए धीमी पड़ी थी। दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत से संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले महीनों में व्यापार संबंधों में बड़ी प्रगति देखने को मिल सकती है।
14 एफटीए साइन कर चुका है भारत
भारत अब तक 14 फ्री ट्रेड एग्रीमेंट और 6 प्रेफरेंशियल ट्रेड एग्रीमेंट साइन कर चुका है, जबकि यूरोपीय संघ सहित कई देशों के साथ FTA वार्ताएं जारी हैं। ऐसे में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

