Top
Begin typing your search above and press return to search.

कल दिल्ली आएंगे मेसी, अरुण जेटली स्टेडियम में दिखेगा स्टार पावर

मेसी के दिल्ली दौरे पर हाई अलर्ट, विराट कोहली की मौजूदगी की संभावना, पीएम मोदी से मुलाकात प्रस्तावित; ट्रैफिक डायवर्जन और तीन-स्तरीय सुरक्षा लागू

कल दिल्ली आएंगे मेसी, अरुण जेटली स्टेडियम में दिखेगा स्टार पावर
X

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी 15 दिसंबर को अपने GOAT टूर के चौथे और अंतिम चरण के तहत नई दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। मेसी अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की मौजूदगी भी संभावित बताई जा रही है। इसके अलावा वह एक विशेष वेलकम इवेंट में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का भी उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है।

दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क

कोलकाता में हुए मेसी के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। राजधानी में किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचने और कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए हजारों फुटबॉल प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर खास ध्यान दिया जा रहा है। आईपीएल और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान क्राउड मैनेजमेंट का अनुभव होने के कारण दिल्ली पुलिस को हालात संभालने में बड़ी परेशानी की आशंका नहीं है।

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठकें कर रहे अधिकारी

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। मेसी के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसके चलते आईटीओ, दिल्ली गेट और राजघाट क्रॉसिंग के आसपास दिन के समय भारी ट्रैफिक जाम की संभावना है। इसका असर विकास मार्ग, रिंग रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, डीडीयू मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर भी पड़ सकता है। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।

अवैध पार्किंग पर सख्ती की जाएगी

इसके साथ ही अवैध पार्किंग पर सख्ती की जाएगी, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो। मेसी के दिल्ली दौरे को देखते हुए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस के तीन हजार से ज्यादा जवानों के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती रहेगी। अरुण जेटली स्टेडियम के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जाएगी।


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire