Top
Begin typing your search above and press return to search.

Pollution Crisis: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा, एक्यूआई साढ़े चार सौ के पार

राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का सबसे उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज किया गया। सोमवार सुबह सरदार पटेल मार्ग पर AQI 474 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

Pollution Crisis: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा, एक्यूआई साढ़े चार सौ के पार
X

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का सबसे उच्च वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज किया गया। सोमवार सुबह सरदार पटेल मार्ग पर AQI 474 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। और यह एक दिन पहले के 432 से बढ़कर 474 हो गया। वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में बनी रही। जबकि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार सुबह बाराखंभा रोड AQI 417 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। राष्ट्रीय राजधानी में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई दिखी।

राजधानी में दो दिन कोहरा छाने के आसार

राजधानी में गलन बढ़ती जा रही है। रविवार और सोमवार को सघन कोहरा छाए रहने का आसार है। दो दिन बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं, जिससे ठंड बढ़ेगी और कोहरे का असर कम होगा। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार व रविवार सुबह दृश्यता 400 मीटर रही, जो आने वाले एक दो दिन में घट सकती है। पछुआ हवाओं की वजह से ठंड बढ़ेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 25.2 और न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री रहा।

ग्रैप के नियम सख्ती से लागू किए जाएंगे

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बीच प्रदूषण के स्तर में तेजी से वृद्धि होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध सहित अपने वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना, 'चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना' (ग्रैप) के तहत सबसे सख्त उपाय (चरण चार) लागू किए। ग्रैप पर बनी उप-समिति ने पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ग्रैप के तीसरे चरण को लागू करने का निर्णय लिया।

रविवार मौसम का सबसे ठंडा दिन

इस बीच रविवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से 0.4 डिग्री कम 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत थी। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान जताया है, जिसमें अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

ठंड और बढ़ेगी, पछुआ हवा का असर

मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन तापमान में गिरावट भी शुरू हो जाएगी। पछुआ हवाओं के असर की वजह से ठंड भी बढ़ेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को तराई इलाकों में घना कोहरा रहा तो वहीं पूर्वांचल में बलिया से लेकर अयोध्या तक घना कोहरा दर्ज किया गया। तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो अगले एक से दो दिन में और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद से तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी और ठंड का असर भी दिखाई देने लगेगा। इस दौरान कोहरे का असर कुछ कम होगा।

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।


Mukesh Pandit

Mukesh Pandit

पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1989 में अमर उजाला से रिपोर्टिंग से करने वाले मुकेश पंडित का जनसरोकार और वास्तविकत पत्रकारिता का सफर सतत जारी है। उन्होंने अमर उजाला, विश्व मानव, हरिभूमि, एनबीटी एवं दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क तक अपनी सेवाएं दीं हैं। समाचार लेखन, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्टिंग में निपुणता के साथ-साथ उन्होंने समय के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया को भी बख़ूबी अपनाया है। करीब 35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मुकेश पंडित आज भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं और जनहित, राष्ट्रहित और समाज की सच्ची आवाज़ बनने के मिशन पर अग्रसर हैं।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire