Top
Begin typing your search above and press return to search.

LIVE: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारों पर किरेन रिजिजू का पलटवार

केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। संसद से दूरी बनाकर प्रधानमंत्री का अपमान करना सही नहीं है।

LIVE: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारों पर किरेन रिजिजू का पलटवार
X
RAJYASABHA LIVE KIREN RIJIJU

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस द्वारा कथित ‘वोट चोरी’ के विरोध में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए नारों पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए हमेशा तैयार है, लेकिन संसद से भागना और प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करना किसी सभ्य समाज को शोभा नहीं देता।

केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- हम सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। संसद से दूरी बनाकर प्रधानमंत्री का अपमान करना सही नहीं है। मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को लोकसभा और राज्यसभा में देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अधिकार है, लेकिन उसकी एक मर्यादा होती है, जिसका पालन सभी राजनीतिक दलों को करना चाहिए।


Mukesh Pandit

Mukesh Pandit

पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1989 में अमर उजाला से रिपोर्टिंग से करने वाले मुकेश पंडित का जनसरोकार और वास्तविकत पत्रकारिता का सफर सतत जारी है। उन्होंने अमर उजाला, विश्व मानव, हरिभूमि, एनबीटी एवं दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क तक अपनी सेवाएं दीं हैं। समाचार लेखन, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्टिंग में निपुणता के साथ-साथ उन्होंने समय के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया को भी बख़ूबी अपनाया है। करीब 35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मुकेश पंडित आज भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं और जनहित, राष्ट्रहित और समाज की सच्ची आवाज़ बनने के मिशन पर अग्रसर हैं।


Related Stories

Live Updates

  • हापुड़ में नेशनल हाईवे पर छह वाहन आपस में भिड़े, कई लोग घायल
    15 Dec 2025 9:40 AM IST

    हापुड़ में नेशनल हाईवे पर छह वाहन आपस में भिड़े, कई लोग घायल

    हापुड़, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अनवरपुर के पास घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से करीब 6 वाहन आपस में टकरा गए। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और य़ातायात को सुचारू कराया। वाहन हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


  • 15 Dec 2025 9:22 AM IST

    बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले EVM की फर्स्ट-लेवल चेकिंग के लिए 5 नोडल अफसर नियुक्त किए

    कोलकाता, वाईबीएन डेस्क: चुनाव आयोग ने कहा कि उसने अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) की फर्स्ट-लेवल चेकिंग (FLC) के लिए पांच नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है चुनाव पैनल ने एक बयान में कहा कि सभी अधिकारी दूसरे राज्यों के हैं। EC ने ऐसे नियम लागू किए हैं जिनके तहत हर उम्मीदवार की तस्वीर EVM पर दिखाई जाएगी। ब

    बयान में कहा गया है कि पांच नोडल अधिकारियों को विधानसभा चुनावों के लिए अलग-अलग FLC जगहों पर ऑब्ज़र्वर के तौर पर नियुक्त किया गया था। ये पांच अधिकारी हैं शनिया कायम मिज़े (डिप्टी CEO, अरुणाचल प्रदेश), योगेश गोसावी (डिप्टी CEO, महाराष्ट्र), पी के बोरो (एडिशनल CEO, मेघालय), एथेल रोथांगपुई (जॉइंट CEO, मिजोरम) और कनिष्क कुमार (ECI के अंडर सेक्रेटरी)। 2021 के चुनावों में, पश्चिम बंगाल में 80,000 से ज़्यादा बूथ थे।

  • 15 Dec 2025 8:55 AM IST

    महाराष्ट्र में सरकारी विभाग ने की घोर वित्तीय अनियमितताएं: CAG रिपोर्ट में खुलासा

    नागपुर, वाईबीएन डेस्क। कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ( CAG)की रिपोर्ट में सरकारी महकमों में वित्तीय अनियमितताओं के कई मामले सामने आए हैं। यह रिपोर्ट विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सदन के पटल पर रखी गई। रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार के कई विभाग हजारों करोड़ रुपये की ग्रांट-इन-एड के लिए यूटिलाइज़ेशन सर्टिफिकेट (UC) जमा करने में विफल रहे, जबकि उन्होंने 2024-25 के आखिरी महीने में अपने खर्च का बड़ा हिस्सा जल्दबाजी में किया।

    महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन पेश की गई कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉम्बे फाइनेंशियल रूल्स, 1959 के तहत UC जमा न करने से यह जोखिम है कि फाइनेंस अकाउंट्स में दिखाई गई रकम असल लाभार्थियों तक नहीं पहुंची होगी।

  • 15 Dec 2025 8:08 AM IST

    प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं संगीता बरुआ पिशरोटी

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशरोटी रविवार को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं। शनिवार को हुए चुनाव में पिशरोटी की टीम ने पदाधिकारियों और प्रबंधन समिति के सभी पदों पर 21-0 से शानदार जीत हासिल की। ​​मतों की गिनती रविवार को हुई। अफजल इमाम को क्लब का महासचिव चुना गया, जबकि जतिन गांधी उपाध्यक्ष के तौर पर विजयी हुए। अदिति राजपूत (कोषाध्यक्ष) और पी आर सुनील (संयुक्त सचिव) निर्विरोध चुने गए। प्रबंधन समिति के सदस्य इस प्रकार हैं-- नीरज कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, जाहन्वी सेन, अशोक कौशिक, कल्लोल भट्टाचार्जी, प्रवीण जैन, अग्रज प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, नयनिमा बसु, पी बी सुरेश, वी पी पांडेय, प्रेम बहुखंडी, स्नेहा भूरा, जावेद अख्तर, रेजाउल हसन लस्कर और सुनील कुमार।

  • प्रदूषण का असर: CJI ने वकीलों को दी हाइब्रिड मोड में पेश होने की सलाह
    15 Dec 2025 7:33 AM IST

    प्रदूषण का असर: CJI ने वकीलों को दी हाइब्रिड मोड में पेश होने की सलाह

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने बार के सदस्यों और खुद पेश होने वाली पार्टियों को मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में लिस्टेड मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हाइब्रिड मोड में पेश होने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन द्वारा रविवार को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है, "मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए, भारत के मुख्य न्यायाधीश ने सलाह दी है कि, अगर सुविधाजनक हो, तो बार के सदस्य/खुद पेश होने वाली पार्टियां अदालतों के सामने लिस्टेड अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा के ज़रिए हाइब्रिड मोड में पेश हों।"

    दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रविवार को 461 पर पहुंच गया, जो इस सर्दी में शहर का सबसे प्रदूषित दिन और रिकॉर्ड में दिसंबर का दूसरा सबसे खराब हवा की गुणवत्ता वाला दिन था, क्योंकि कमज़ोर हवाओं और कम तापमान ने प्रदूषकों को सतह के करीब फंसा लिया था।

  • 15 Dec 2025 7:09 AM IST

    बनासकांठा में भीड़ का पुलिस और वन विभाग के अफसरों पर हमला, 47 घायल

    नासकांठा (गुजरात): गुजरात के बनासकांठा में भीड़ ने वन विभाग और पुलिस की टीम पर पत्थर, कुल्हाड़ी और तलवारों से हमला कर दिया। इसमें 47 अधिकारियों के घायल होने की सूचना है। मौके पर भारी पुलिस मौजूद है। घटना के संबंध में 500 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हमले की वजह भूमि विवाद है। पाडलिया गांव में वन विभाग के सर्वे नंबर 9 क्षेत्र को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। गांववालों को आशंका है कि उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया जाएगा। इसी को हमले की मुख्य वजह माना जा रहा है।

    बनासकांठा एसपी प्रशांत सुम्बे ने कहा, "पौधे लगाने का काम किया जा रहा था उसके लिए वन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के तरफ से अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस काम के दौरान कुछ लोगों द्वारा रुकावट पैदा की गई और पत्थर, कुल्हाड़ी, तलवार अन्य चीज़ों से हमला किया गया। इस दौरान हमारे कर्मचारी घायल हुए और अभी भी कुछ का इलाज चल रहा है। 500 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है और इसकी जांच जारी है। आने वाले समय जैसे जांच आगे बढ़ेगी दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 

  • हापुड़ में गन्ने के खेत में तीन माह बाद मिली थी झारखंड की महिला की सड़ी-गली लाश
    15 Dec 2025 6:44 AM IST

    हापुड़ में गन्ने के खेत में तीन माह बाद मिली थी झारखंड की महिला की सड़ी-गली लाश

    हापुड़ (उप्र), वाईबीएन डेस्क : हापुड़ जिले में एक दिसंबर कोमिली झारखंड की महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। मेड सर्वित चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मेड का काम करने वाले महिला की हत्या कर शव को सूटकेश में रखकर खेत में फेंक दिया गया था। आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया।

    हापुड़ के एसीपी विनीत भटनागर ने कहा, " 1 दिसंबर को महिला का शव एक सूटकेस में मिला था। उसके बाद जांच शुरू किया। पुलिस की कई टीमें इस मामले में लगी हुई थी और काफी प्रयास कर रही थी। इस दौरान हमें पता चला कि अंकित नाम का व्यक्ति जो एक एजेंसी चलाता है, जिसमें उसके द्वारा मेड के लिए जो जगह खाली होती थी उन्हें वहां भेजा जाता था और जरूरतमंद लोगों से मोटा पैसा ले लिया जाता है। उसके बाद में उस आधार पर इन महिलाओं को ब्लैकमेल किया। एक सोनिया नाम की महिला को इसके द्वारा ब्लैकमेल किया गया और उसके साथ तथा दूसरी महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में इन्हें लगा कि ये हमारी शिकायत कर देंगी तो वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने साक्ष्यों को आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire