Weather Impect:दिल्ली में धुंध और घने कोहरे का असर, इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने साफ किया है कि खराब मौसम के कारण उड़ानों के समय में बदलाव संभव है और कुछ फ्लाइट्स में देरी या पुनर्निर्धारण भी हो सकता है।

नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में कम दृश्यता और घने कोहरे के चलते विमान परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसी को देखते हुए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने साफ किया है कि खराब मौसम के कारण उड़ानों के समय में बदलाव संभव है और कुछ फ्लाइट्स में देरी या पुनर्निर्धारण भी हो सकता है। दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 के आसपास पहुंच गयाऔर यह सर्दी में शहर का सबसे प्रदूषित दिन रहा तथा रिकॉर्ड में दिसंबर का दूसरा सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला दिन रहा। हवा की धीमी गति और कम तापमान के कारण प्रदूषक सतह के करीब ही फंसे रहे। वजीरपुर स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र ने दिन के दौरान अधिकतम संभव वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 500 दर्ज किया।
दिल्ली में कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति
इंडिगो ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा कि दिल्ली में लगातार बने कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति पर उनकी टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एयरलाइन यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि सभी यात्री सुरक्षित और सुचारू रूप से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें
एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें। इसके लिए इंडिगो की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इंडिगो ने भरोसा दिलाया है कि ग्राउंड स्टाफ और कस्टमर सपोर्ट टीमें हर कदम पर यात्रियों की सहायता के लिए मौजूद हैं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
एयरलाइन रोजाना 2,200 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है
इंडिगो ने मौसम को लेकर उम्मीद जताई है कि जल्द ही आसमान साफ होगा, जिससे उड़ान सेवाएं सामान्य हो सकेंगी। साथ ही, यात्रियों के धैर्य और सहयोग के लिए एयरलाइन ने उनका आभार भी जताया है। इंडिगो का कहना है कि यह यात्रियों को किफायती किराए, समय पर उड़ान और बिना किसी झंझट के यात्रा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि इंडिगो भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी है। यह दुनिया की प्रमुख एयरलाइंस में भी शामिल है। इंडिगो के पास 400 से अधिक विमानों का आधुनिक बेड़ा है। एयरलाइन हर दिन 2,200 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है और 130 से अधिक गंतव्यों को जोड़ती है। इनमें 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन भी शामिल हैं।
VIDEO | Delhi: Visuals of Central Pollution Control Board (CPCB) display board at ITO.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2025
The Commission for Air Quality Management (CAQM) has invoked Stage-IV actions under the Graded Response Action Plan (GRAP) with immediate effect to curb further worsening of air pollution… pic.twitter.com/nrPcFugU3H
रोहिणी और वजीरपुर में एक्यूआई 500 के करीब
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, शाम चार बजे तक दिल्ली के 39 सक्रिय वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 38 में प्रदूषण का ‘गंभीर’ स्तर दर्ज हुआ, जबकि केवल शादीपुर में ही यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा। रोहिणी में भी दिन के दौरान एक्यूआई का स्तर 500 तक पहुंच गया, जबकि अशोक विहार, जहांगीरपुरी और मुंडका में एक्यूआई का स्तर 499 दर्ज किया गया। राजधानी में घना कोहरा छा गया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) एक दिन पहले के 432 से बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ऐसा अप्रैल 2015 में एक्यूआई निगरानी प्रणाली शुरू होने के बाद हुआ है।

