Top
Begin typing your search above and press return to search.

LIVE : अमेरिका ग्रीनलैंड को लेने के लिए बल का इस्तेमाल नहीं करेगा, दावोस में बोले ट्रंप

कहा, "मुझे ग्रीनलैंड और डेनमार्क के लोगों के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन केवल अमेरिका ही ग्रीनलैंड को सुरक्षित कर सकता है।

LIVE : अमेरिका ग्रीनलैंड को लेने के लिए बल का इस्तेमाल नहीं करेगा, दावोस में बोले ट्रंप
X

दावोस, वाईबीएन डेस्क : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका ग्रीनलैंड को लेने के लिए बल का इस्तेमाल नहीं करेगा और इस बात पर ज़ोर दिया कि केवल अमेरिका ही खनिज संपदा से भरपूर इस द्वीप की रक्षा कर सकता है, जो यूरोप के साथ बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव का केंद्र है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में बोलते हुए, ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका तरक्की कर रहा है, लेकिन यूरोप "सही दिशा में नहीं जा रहा है"।

ट्रंप ने अपने 70 मिनट लंबे भाषण में कहा, "मुझे ग्रीनलैंड और डेनमार्क के लोगों के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन केवल अमेरिका ही ग्रीनलैंड को सुरक्षित कर सकता है," इस दौरान उन्होंने टैरिफ, पर्यावरण और इमिग्रेशन सहित कई मुद्दों पर नाटो सहयोगियों पर तीखा हमला किया। ट्रंप ने इलाके पर अपना दावा करते हुए कहा, "हमने खूबसूरत डेनमार्क के लिए लड़ाई लड़ी, जो कोई ज़मीन नहीं, बल्कि बर्फ़ का एक बड़ा टुकड़ा है, ठंडा और गलत जगह पर है। हमने उन्हें कई, कई दशकों से जो दिया है, उसकी तुलना में यह बहुत छोटी सी मांग है। हमने उसे वापस देकर बेवकूफ़ी की।"



Ajit Kumar Pandey

Ajit Kumar Pandey

पत्रकारिता की शुरुआत साल 1994 में हिंदुस्तान अख़बार से करने वाले अजीत कुमार पाण्डेय का मीडिया सफर तीन दशकों से भी लंबा रहा है। उन्होंने दैनिक जागरण, अमर उजाला, आज तक, ईटीवी, नवभारत टाइम्स, दैनिक हिंट और दैनिक जनवाणी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क तक अपनी सेवाएं दीं हैं। समाचार लेखन, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्टिंग में निपुणता के साथ-साथ उन्होंने समय के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया को भी बख़ूबी अपनाया। न्यू मीडिया की तकनीकों को नजदीक से समझते हुए उन्होंने खुद को डिजिटल पत्रकारिता की मुख्यधारा में स्थापित किया। करीब 31 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ अजीत कुमार पाण्डेय आज भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं और जनहित, राष्ट्रहित और समाज की सच्ची आवाज़ बनने के मिशन पर अग्रसर हैं।

Related Stories

Live Updates

  • 1984 सिख विरोधी दंगे: दिल्ली कोर्ट गुरुवार को सज्जन कुमार के खिलाफ सुना सकती है फैसला
    21 Jan 2026 10:16 PM

    1984 सिख विरोधी दंगे: दिल्ली कोर्ट गुरुवार को सज्जन कुमार के खिलाफ सुना सकती है फैसला

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : दिल्ली की एक कोर्ट गुरुवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ अपना फैसला सुना सकती है।स्पेशल जज दिग्विजय सिंह ने पिछले साल दिसंबर में मामले में अंतिम बहस पूरी होने के बाद 22 जनवरी के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। फरवरी 2015 में, एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने दंगों के दौरान दिल्ली के जनकपुरी और विकासपुरी में हुई हिंसा की शिकायतों के आधार पर कुमार के खिलाफ दो FIR दर्ज की थीं। पहली FIR जनकपुरी में हुई हिंसा के बारे में थी, जहां 1 नवंबर, 1984 को दो लोगों, सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या कर दी गई थी।दूसरी FIR गुरचरण सिंह के मामले में दर्ज की गई थी, जिन्हें कथित तौर पर 2 नवंबर, 1984 को विकासपुरी में आग लगा दी गई थी।

  • जो नेता इंटरनेशनल कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, तो ग्लोबल व्यवस्था कमजोर होती है: यूएन महासचिव
    21 Jan 2026 9:25 PM

    जो नेता इंटरनेशनल कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, तो ग्लोबल व्यवस्था कमजोर होती है: यूएन महासचिव

    न्यूयॉर्क, वाईबीएन डेस्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बिना नाम लिए कहा कि जब नेता इंटरनेशनल कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, और यह चुनते हैं कि किन नियमों का पालन करना है, तो वे ग्लोबल व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं और एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बना यूएन महासचिव ने संकेतों में बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। UN सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने सोशल मीडिय़ा एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा है कि यूएन चार्टर इंटरनेशनल संबंधों की नींव है, शांति, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और मानवाधिकारों का आधार है। उन्होंने लिखा जब मुट्ठी भर लोग ग्लोबल बातों को मोड़ सकते हैं, चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं, या पब्लिक बहस की शर्तें तय कर सकते हैं, तो हम असमानता और संस्थानों और हमारे साझा मूल्यों में भ्रष्टाचार का सामना कर रहे हैं। चार्टर एक समझौता है जो हम सभी को बांधता है। सभी देशों को इसका पूरी तरह और ईमानदारी से पालन करना चाहिए।"

  • मेरे पति दावोस में पिकनिक के लिए नहीं गए हैं : महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी
    21 Jan 2026 8:43 PM

    मेरे पति दावोस में पिकनिक के लिए नहीं गए हैं : महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी

    मुंबई,वाईबीएन डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दावोस में पिकनिक के लिए नहीं गए हैं, यह बात उनकी बैंकर-सिंगर पत्नी अमृता फडणवीस ने बुधवार को शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत की टिप्पणियों का जवाब देते हुए कही। फडणवीस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए दावोस में हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम के मौके पर अमृता ने पत्रकारों से कहा, "मैं उनकी (राउत की) भाषा कभी नहीं समझ सकती। लेकिन मैं बस इतना कहूंगी कि जो कोई पिकनिक पर जाता है, वह भारत और महाराष्ट्र में निवेश लाने और रोजगार बढ़ाने के लिए सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रोज़ कॉन्फ्रेंस और मीटिंग नहीं करता है।"

  • IIT दिल्ली में NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने छात्रों से साझा किए अंतरिक्ष के अनुभव
    21 Jan 2026 7:58 PM

    IIT दिल्ली में NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने छात्रों से साझा किए अंतरिक्ष के अनुभव

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT दिल्ली) के मशहूर डोगरा हॉल में भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता एल. विलियम्स ने छात्रों साथ अंतरिक्ष के अनुभवों का साझा किया। 'एक एस्ट्रोनॉट का बनना: सुनीता विलियम्स की कहानी', शीर्षक से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नेएक्सपेडिशन 71/72 के दौरान हालिया अंतरिक्ष मिशन की "अंतरिक्ष यात्रा" कराई, जिससे अंतरिक्ष की विशालता करीब लगने लगी। सुनीता विलियम्स प्रो. वी. एन. वज़ीरानी इंस्टीट्यूट लेक्चर की पहली स्पीकर थीं, जिसे प्रो. वी. एन. वज़ीरानी की याद में उनके बेटों, विजय वज़ीरानी और उमेश वज़ीरानी ने शुरू किया था। इस कार्यक्रम में IIT दिल्ली के कई जाने-माने गणमान्य लोगशामिल हुए, जिनमें डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और डीन, साथ ही फैकल्टी सदस्य, रिसर्चर्स और बड़ी संख्या में उत्साहित छात्र शामिल थे। सुनीता विलियम्स ने IIT दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. रंगन बनर्जी और इंस्टीट्यूट के सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन से मुलाकात की। डायरेक्टर ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में IIT दिल्ली के योगदान और ISRO के साथ चल रहे संयुक्त सहयोग पर प्रकाश डाला।

  • दलितों को कांग्रेस में आनुपातिक प्रतिनिधित्व देने में राहुल गांधी पर दोहरापन अपनाने का भाजपा का आरोप
    21 Jan 2026 7:27 PM

    दलितों को कांग्रेस में आनुपातिक प्रतिनिधित्व देने में राहुल गांधी पर दोहरापन अपनाने का भाजपा का आरोप

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला और उन पर अपनी पार्टी में दलितों और दूसरे समुदायों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व देने के मामले में दोहरी बात करने का आरोप लगाया। यह तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, जो अभी जालंधर से कांग्रेस सांसद हैं, शनिवार को पार्टी की अनुसूचित जाति (SC) विंग की मीटिंग में पार्टी में और ज़्यादा दलित प्रतिनिधित्व की मांग करते हुए सुने गए। जालंधर के सांसद की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने राहुल गांधी के सिद्धांतों और शब्दों के बीच के अंतर के साथ-साथ वह जो कहते हैं और जो करते हैं, उसके बीच के अंतर को उजागर कर दिया है।

  • 21 Jan 2026 5:34 PM

    बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन जाएंगे बंगाल दौरे पर

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह नितिन नबीन का चुनाव वाले राज्य पश्चिम बंगाल का पहला दौरा होगा। वह 27-28 जनवरी को पश्चिम बंगाल जा सकते हैं। वह चुनाव रणनीति पर चर्चा करने के लिए राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें करेंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। बंगाल कोर ग्रुप के साथ चुनावी चर्चा होगी।

  • 21 Jan 2026 4:35 PM

    कैबिनेट ने अटल पेंशन योजना को मंज़ूरी दी

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सरकार की प्रमुख अटल पेंशन योजना (APY) को वित्त वर्ष 2030-31 तक जारी रखने की मंज़ूरी दे दी। पब्लिसिटी, डेवलपमेंट एक्टिविटीज़ और गैप फंडिंग के लिए फाइनेंशियल मदद बढ़ाने को भी मंज़ूरी दी गई।

  • 21 Jan 2026 3:23 PM

    संभल हिंसा मास्टरमाइंड पर प्रशासन का शिकंजा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । यूपी में संभल हिंसा के मास्टरमाइंड सारिक सथा पर प्रशासन अब शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है। आज उसका घर ज़ब्त किया जाएगा। कोर्ट ने सारिक सथा के घर को ज़ब्त करने के लिए स्थायी वारंट जारी किया है। सारिक सथा के खिलाफ 69 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • 21 Jan 2026 2:53 PM

    भारतीय टैलेंट दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है: रेल मंत्री

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । स्विट्जरलैंड के दावोस में बोलते हुए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय टैलेंट को पूरी दुनिया में बहुत सम्मान मिलता है। आप किसी भी सेक्टर को देखें, चाहे वह सेमीकंडक्टर हो, AI हो, सोलर एनर्जी हो, या मेडिसिन हो, भारतीय टैलेंट को हर सेक्टर में बहुत पहचान और सराहना मिलती है।

  • 21 Jan 2026 1:52 PM

    अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला में अरबों डॉलर का मुनाफ़ा कमाएंगी: ट्रंप

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । ट्रंप ने कहा कि तेल कंपनियां वेनेजुएला में भारी मुनाफ़ा कमाने की तैयारी कर रही हैं और सऊदी अरब के लिए बाज़ार खोलने की कोशिश कर रही हैं।

Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire