Top
Begin typing your search above and press return to search.

अमूल ने घटाए दाम, चीज-पनीर से लेकर घी और चॉकलेट तक सब सस्ता, रेल नीर पर एक रुपये कम

22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने से अमूल ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें कम करने का ऐलान  कर दिया है। अमूल ने पैकेट वाले दूध को छोड़कर 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक्स के दाम घटाए हैं। रेल नीर पर भी एक रुपये की बचत होगी।

अमूल ने घटाए दाम, चीज-पनीर से लेकर घी और चॉकलेट तक सब सस्ता, रेल नीर पर एक रुपये कम
X

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) के स्लैब में बदलाव के बाद खाद्य एवं अन्य दूसरी वस्तुओं की कीमतों पर इसका प्रभाव दिखाई देने लगा है। मदर डेयरी के बाद अब दुग्ध उत्पाद बनाने वाली बड़ी ट्रेंड सेटर कंपनी अमूल ने भी कीमतें घटाने का ऐलान कर दिया है। घटी हुई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। उधर, रेलवे बोर्ड ने पेयजल बोतल 'रेल नीर' की कीमत एक रुपये घटाई है। अब 15 रुपये के स्थान पर यह 14 रुपये में ही यात्रियों को मिलेगी।

घी, मक्खन और अन्य प्रोडक्ट होंगे सस्ते

अमूल की पैरेंट कंपनी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने शनिवार को घोषणा की कि वह अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट पैक्स के दाम घटाएगी। यह कदम हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी और इनमें घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी प्रोडक्ट्स और फ्रोजन स्नैक्स जैसे कई सामान शामिल हैं।

कीमत करीब 40 रुपए तक कम हुई

अमूल कंपनी ने कहा कि यह बदलाव मक्खन, घी, आइसक्रीम, चीज, पनीर, चॉकलेट, बेकरी आइटम्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेन्स्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट-बेस्ड ड्रिंक जैसी कई कैटेगरीज पर लागू होगा। अमूल का मानना है कि कीमत घटने से खासकर आइसक्रीम, चीज और मक्खन की खपत बढ़ेगी और भारत में डेयरी प्रोडक्ट्स की बहुत कम प्रति व्यक्ति खपत को देखते हुए यह बड़ा विकास अवसर बनेगा। 36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली कंपनी को उम्मीद है कि दाम घटने से प्रोडक्ट्स की मांग और बिक्री दोनों बढ़ेगी। इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाने की घोषणा की थी, जो 22 सितंबर से लागू होगी। कीमत करीब 40 रुपए तक कम हुई हैं।

दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पैकेट दूध पर पहले से ही 0% जीएसटी था, इसलिए इस असर उस पर नहीं पड़ा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि ताज़ा पैकेट दूध पर GST पहले से ही शून्य है, इसलिए इसकी कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है। 36 लाख किसानों के स्वामित्व वाली GCMMF ने कहा कि कीमतों में कमी से उसके डेयरी उत्पादों की मांग बढ़ेगी और इसके टर्नओवर (कुल बिक्री) में भी वृद्धि होगी

रेल नीर परएक रुपये कम हुआ

रेलवे बोर्ड ने अपने बोतलबंद पेयजल ब्रांड "रेल नीर" की कीमत में एक रुपये की कटौती की है। बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी एक परिपत्र जिसे बोर्ड द्वारा शनिवार को जारी और सभी जोनल रेलवे व भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को संबोधित परिपत्र में कहा गया है, "बोतलबंद पेयजल 'रेल नीर' की अधिकतम खुदरा कीमत में संशोधन किया गया है। अब एक लीटर की बोतल का मूल्य ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹9 कर दिया गया है।"

इसमें कहा गया है, ''रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बेची जाने वाली आईआरसीटीसी/रेलवे द्वारा सूचीबद्ध अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों की अधिकतम खुदरा कीमत भी संशोधित की जाएगी। अब एक लीटर की बोतल का मूल्य ₹15 से घटाकर ₹14 और 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य ₹10 से घटाकर ₹9 किया गया है।'' परिपत्र में कहा गया है कि संशोधित कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। Amul price cut | Diwali GST Gift | gst 5 percent | GST Council 2025 | GST Council Reforms


Mukesh Pandit

Mukesh Pandit

पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 1989 में अमर उजाला से रिपोर्टिंग से करने वाले मुकेश पंडित का जनसरोकार और वास्तविकत पत्रकारिता का सफर सतत जारी है। उन्होंने अमर उजाला, विश्व मानव, हरिभूमि, एनबीटी एवं दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में फील्ड रिपोर्टिंग से लेकर डेस्क तक अपनी सेवाएं दीं हैं। समाचार लेखन, विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्टिंग में निपुणता के साथ-साथ उन्होंने समय के साथ डिजिटल और सोशल मीडिया को भी बख़ूबी अपनाया है। करीब 35 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मुकेश पंडित आज भी पत्रकारिता में सक्रिय हैं और जनहित, राष्ट्रहित और समाज की सच्ची आवाज़ बनने के मिशन पर अग्रसर हैं।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire