Top
Begin typing your search above and press return to search.

New Year Gift: दिल्ली - उत्तराखंड को बड़ा तोहफा, सरकार ने कर ली तैयारी

दिल्ली-देहरादून 210 किमी एक्सप्रेस-वे से यात्रा सिर्फ 2 घंटे में होगी पूरी, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे जल्द लोकार्पण, सफर होगा एडवेंचर जैसा।

New Year Gift: दिल्ली - उत्तराखंड को बड़ा तोहफा, सरकार ने कर ली तैयारी
X

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। नए साल पर दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड वालों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसकी तैयारी पूरी कर ली ह‌ै, बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मिलना बाकी है, राज्यसभा में आज केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। जी हां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह तोहफा अपने कर कमलों से देंगे। तो आप भी तैयार हो जाइए दिल्ली से सीधे देहरादून तक उड़ान भरने के लिए।

एक्सप्रेस- वे ले सकेंगे “जंगल सफारी” का लुत्फ

अगर आप भी दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेस-वे के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही हैं। 210 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार है और इसके प्रायोगिक परिचालन की मंजूरी भी मिल चुकी है। अक्षरधाम से इसके एक हिस्से पर ट्रायल जारी भी है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर सीधे देहरादून तक जाएगा। एक्सप्रेस-वे अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है। इस पर सफर करना किसी एडवेंचर से कम नहीं होगा, जब आपकी कार फर्राटे भरती हुई “जंगल सफारी” के बीच से गुजरेगी।

देहरादून पहुंचने में मात्र दो घंटे का समय लगेगा

केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बुधवार को बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली से देहरादून पहुंचने में मात्र दो घंटे का समय लगेगा। अभी दिल्ली से देहरादून पहुंचने में छह घंटे से अधिक समय लगता है। केवल समय ही नहीं इस एक्सप्रेसद्य-वे से ईंधन की भी बड़ी बचत होगी। नितिन गडकरी ने उच्च सदन को बताया कि अगले 15 दिन में इस एक्सप्रेस का लोकार्पण कर दिया जाएगा। लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री मोदी का समय मांगा गया है।


Dhiraj Dhillon

Dhiraj Dhillon

धीरज ढिल्लों दो दशकों से अधिक समय से हिंदी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान दैनिक हिंदुस्तान और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में नोएडा और गाजियाबाद क्षेत्र में गहन रिपोर्टिंग की है। प्रिंट मीडिया के साथ-साथ, उन्होंने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काम किया है। उनकी लेखनी में निष्पक्षता, तथ्यपरकता और गहरी विश्लेषण क्षमता स्पष्ट रूप से झलकती है। समसामयिक विषयों के साथ-साथ स्वास्थ्य, जीवनशैली, विकास संबंधी मुद्दों और राजनीति में उनकी गहरी रुचि रही है। उन्होंने पांच वर्षों तक Centre for Advocacy & Research (CFAR) के साथ मिलकर सार्वजनिक स्वास्थ्य संचार कार्य किया है।

Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire