कौन हैं IPS विजय सखारे? जो दिल्ली ब्लास्ट की करेंगे जांच

दिल्ली के लाल किला बम धमाके की जांच अब गृह मंत्रालय के निर्देश पर NIA ने केरल कैडर के वरिष्ठ IPS विजय सखारे की कमान में 'स्पेशल 10' नामक एक 10 सदस्यीय SIT का गठन किया है। जानें कौन हैं विजय सखारे?
NIA को मिली जिम्मेदारी
गृह मंत्रालय ने दिल्ली के लाल किला बम धमाके की जांच NIA को सौंपी है।
'स्पेशल 10' टीम का गठन
NIA ने लाल किला बम धमाके की तह तक जाने के लिए 10 अधिकारियों की SIT बनाई है, जिसे 'स्पेशल 10' नाम दिया है।
विजय सखारे करेंगे टीम का नेतृत्व
इस 'स्पेशल 10' टीम की कमान वरिष्ठ IPS विजय सखारे संभालेंगे। सखारे 1996 बैच के केरल कैडर के IPS हैं।
टीम की संरचना और लक्ष्य
विशेष टीम में एक IG, दो DIG, तीन SP और DSP स्तर के अधिकारी हैं। इनका उद्देश्य धमाके की साजिश को बेनकाब करना।
कई राज्यों से मिले सूत्र
लालकिला ब्लास्ट की शुरुआती जांच में आतंकी नेटवर्क के तार फरीदाबाद, सहारनपुर, अनंतनाग और पुलवामा तक मिले हैं।
संदिग्ध हमलावर और मृतक
संदिग्ध हमलावर डॉ. उमर उसी कार में सवार था जिसमें धमाका हुआ था। इसमें 12 की मौत हुई थी।
फरीदाबाद मॉड्यूल
जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध टेरर मॉड्यूल से जुड़े तीन डॉक्टर — डॉ. मुजम्मिल शकील, डॉ. आदिल अहमद और डॉ. शाहीना अरेस्ट हैं।