Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्कूल में एडमिशन लेने पहुंचा हाथी का बच्चा! केरल में दिखा प्यारा नजारा, Viral Video

केरल के वायनाड जिले के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हलचल मच गई, जब एक हाथी का बच्चा अचानक स्कूल परिसर में घुस आया। घटना के समय स्कूल में 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे। शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित कक्षाओं में भेजा।

Suraj Kumar
स्कूल में एडमिशन लेने पहुंचा हाथी का बच्चा! केरल में दिखा प्यारा नजारा, Viral Video
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।केरल के वायनाड जिले में एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हलचल मच गई, जब एक हाथी का बच्चा अचानक स्कूल परिसर में घुस आया। यह घटना चेकाडी इलाके के एल.पी. स्कूल की है, जहां करीब 100 बच्चे प्री-प्राइमरी क्लास में पढ़ाई कर रहे थे। चूंकि स्कूल जंगल के पास है, वहां हाथियों का दिखना आम बात है, लेकिन पहली बार स्कूल टाइम में एक अकेला हाथी का बच्चा स्कूल के अंदर आ गया।

स्‍कूल परिसर में घूमता रहा हाथी का बच्‍चा

जैसे ही यह नन्हा हाथी स्कूल के बरामदे में टहलता हुआ नजर आया, शिक्षकों ने तुरंत सतर्कता दिखाई। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित कक्षा के अंदर ले जाकर दरवाजे बंद कर दिए ताकि कोई हादसा न हो। स्कूल की प्रिंसिपल सिजिमोल टी.वी. ने बताया, “करीब एक घंटे तक हम डरे हुए थे, लेकिन बच्चा हाथी बिल्कुल शांत था। ऐसा लग रहा था मानो वो स्कूल में एडमिशन लेने आया हो।”

वन विभाग की मदद से जंगल पहुंचा हाथी का बच्‍चा

वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई, और कुछ ही देर में अधिकारी स्कूल पहुंच गए। उन्होंने शांतिपूर्वक तरीके से हाथी के बच्चे को जंगल की ओर लौटा दिया। वन अधिकारियों का कहना है कि यह हाथी का बच्चा शायद अपने झुंड से बिछड़कर गलती से स्कूल की तरफ आ गया था। यह घटना बच्चों और स्टाफ के लिए एक हैरान करने वाला लेकिन यादगार अनुभव बन गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस अनोखी घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेजी से आने लगीं। कई यूजर्स ने हाथी के बच्चे की मासूमियत पर दिल खोलकर प्यार जताया, तो कुछ ने मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, "लगता है हाथी का बच्चा भी पढ़ाई करना चाहता है," वहीं दूसरे ने कहा, "इतना प्यारा स्टूडेंट तो स्कूल में कभी नहीं आया होगा!" घटना ने लोगों का दिल जीत लिया और इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

Viral Video | social media


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire