Top
Begin typing your search above and press return to search.

700 KM दूर से पकड़ाया कातिल ट्रक, AI ने सिर्फ ‘लाल पट्टियों’ से ढूंढ निकाला हत्यारा

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला की मौत के हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान केवल लाल पट्टियों के सुराग से हुई। Marvel AI की मदद से ट्रक को ट्रैक कर 700 किलोमीटर दूर यूपी से गिरफ्तार किया गया।

Suraj Kumar
700 KM दूर से पकड़ाया कातिल ट्रक, AI ने सिर्फ ‘लाल पट्टियों’ से ढूंढ निकाला हत्यारा
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।महाराष्‍ट्र के नागपुर में एक ऐसा मामले सामने आया है, जहां एक ट्रक ड्राइवर को एआई की सहायता से 700 किलोमीटर दूर से पकडा गया है। दरअसल, मामला ये है कि कुछ दिनों पहले ट्रक ने एक मोटरसाइकल सवार को टक्‍कर मार दी थी। इस हादसे में महिला ग्‍यारसी यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति इस घटना के गवाह बने थे। यह घटना सोशल मीडिया में तब सुर्खियों में आई, जब महिला के पति अमित अपनी पत्‍नी के शव को मोटरसाइकल पर बांधकर घर ले गया। इस घटना पूरे देश को झकझोरकर रख दिया।

सिर्फ लाल पट्टियां बनीं बड़ा सुराग

हादसे के बाद नागपुर पुलिस के पास आरोपी को पहचानने का कोई ठोस प्रमाण नहीं था। जानकारी सिर्फ इतनी थी कि ट्रक पर लाल रंग की पट्टियां थीं। देखने में मामूली लगे ये निशान ही बाद में पूरे केस की सबसे अहम कड़ी साबित हुए। पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार की Marvel AI कंपनी से मदद ली। कंपनी ने घटना स्थल और आसपास के टोल प्लाजा के CCTV फुटेज इकट्ठा कर उन्हें AI सिस्टम में डाला। कुछ ही मिनटों में सिस्टम ने उस ट्रक की पहचान कर ली, जिसकी जानकारी हादसे से मेल खा रही थी। ट्रैकिंग से पता चला कि ट्रक इस समय उत्तर प्रदेश में है।

700 किलोमीटर दूर से गिरफ्तारी

जानकारी मिलते ही नागपुर पुलिस की एक विशेष टीम को उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम ने वहां से आरोपी ड्राइवर सत्यपाल खरीक और ट्रक को गिरफ्तार कर लिया। माना जा रहा है कि यह देश का पहला मामला है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इतनी दूर बैठे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की गई। नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष पोद्दार ने कहा कि यह मामला दिखाता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में पुलिस का एक सशक्त हथियार बनेगा। महाराष्ट्र सरकार की Marvel AI कंपनी, पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत कर सकती है।

social media | Viral Video


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire