Top
Begin typing your search above and press return to search.

लोको पायलट ने समझदारी से ऐसे बचाई हाथी की जान, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

उत्तर बंगाल में एक लोको पायलट की सतर्कता से एक हाथी का बच्चा ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गया। पायलट ने समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे हादसा टल गया। यह भावनात्मक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Suraj Kumar
लोको पायलट ने समझदारी से ऐसे बचाई हाथी की जान, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क।आज कल सोशल मीडिया पर हादसे से लेकर रोमांचक लम्‍हे तक सब कुछ पल भर में वायरल हो जाता है। हाल में उत्‍तर बंगाल में रेलवे ट्रेक पर एक हादसा सूझ-बूझ से भावनात्‍मक लम्‍हे में बदल गया है, जब एक हाथी के बच्‍चे को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हाथी रेलवे ट्रैक पर चलते हुए अचानक अपनी गति बढ़ा देता है और चीखता है, ऐसा लगता है कि उसने एक आती हुई ट्रेन को देखा लिया था। ट्रेन को देखकर हाथी का बच्‍चा अचानक से रुक जाता है और फिर धीरे से जंगल की तरफ निकल जाता है।

लोको पायलट की समझदारी से बची हाथी की जान

बुधवार को उत्तरी बंगाल के एक हिस्से में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब लोको पायलट श्री एस. टोप्पो और सहायक लोको पायलट श्री एस. हालदार ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक विशाल हाथी की जान बचा ली। ट्रेन पटरियों पर अचानक हाथी के आने के बावजूद, दोनों कर्मचारियों ने समय रहते ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। इस बहादुरी और जिम्मेदारी के लिए एलपी श्री एस. टोप्पो और एएलपी श्री एस. हालदार वाकई में सलाम के हकदार हैं। उनकी सतर्कता न केवल एक निर्दोष जानवर की रक्षा कर सकी, बल्कि रेलवे की संवेदनशीलता और मानवता को भी दर्शाती है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए तरह-तरह के कमेंट

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की सतर्कता की जमकर सराहना हो रही है। कई यूज़र्स ने उनकी इंसानियत और जिम्मेदारी की भावना को सलाम किया। एक यूज़र ने लिखा, "इस सौम्य और विशाल को बचाने के लिए शुक्रिया," जबकि दूसरे ने कहा, "ऐसी सूझबूझ तारीफ़ की हक़दार है।" लोगों ने इस उदाहरण को रेलवे कर्मचारियों की संवेदनशीलता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी से जोड़ते हुए सराहनीय कदम बताया।

social media | Viral Video


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire