Top
Begin typing your search above and press return to search.

क्‍लास में सोते हुए छात्र को शिक्षक ने ऐसे जगाया, बन गया Cutest Exam Moment

ओडिशा के शिक्षक प्रभात कुमार प्रधान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे परीक्षा के दौरान सोए छात्र को डांटने की बजाय प्यार से जगाते हैं। यह दृश्य सोशल मीडिया पर "Cutest Exam Moment" के रूप में छा गया।

Suraj Kumar
क्‍लास में सोते हुए छात्र को शिक्षक ने ऐसे जगाया, बन गया Cutest Exam Moment
X

नई दिल्‍ली,वाईबीएन डेस्‍क।सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो नजर आ जाते हैं, जो दिल को भावुक कर देते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, तो यूजर्स को बहुत भा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्‍लास में एक टीचर अपने स्‍टूडेंट को बड़े ही प्‍यार से जगा रहे हैं। वायरल वीडियो आडिशा के शिक्षक प्रभात कुमार प्रधान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

परीक्षा के दौरान क्‍लास में सोया छात्र

वीडियो की शुरुआत में एक छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र के साथ डेस्क पर सिर रखकर सोया होता है। तभी प्रभात कुमार प्रधान पास आते हैं और डांटने के बजाय उसकी पीठ प्यार से थपथपाते हैं। छात्र चौंककर उठता है और क्लासरूम हंसी से भर जाता है। वीडियो वायरल होते ही लोग टीचर की दयालुता की सराहना करने लगे। एक यूजर ने लिखा, "पढ़ाई का प्रेशर + नींद का अटैक = Cutest Exam Moment"। दूसरे ने कहा, "सर की मुस्कान कमाल की है, प्यार से जगाना उनकी खासियत है।" कई यूजर्स ने लिखा, "हर टीचर ऐसा ही होना चाहिए।"

गुरु जी ने दिखाई कोमलता

इस वीडियो देखकर हर कोई शिक्षक की तारीफ कर रहा है। किसी ने सच ही कहा है ''कुछ भी होने से पहले इंसान होना बहुत जरुरी है।'' एक टीचर की यही सकारात्मक सोच बच्चों के सीखने और आत्मविश्वास को बढ़ाती है। प्रभात कुमार प्रधान का यह वीडियो अब 'क्यूटेस्ट एग्जाम मोमेंट' के नाम से मशहूर हो गया है।

भारत में बहुत पुरानी है गुरु-शिष्‍य परंपरा

भारतीय समाज में शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता सदियों से गुरु-शिष्य परंपरा पर टिका रहा है। यह वीडियो हमें यह एहसास कराता है कि शिक्षा सिर्फ किताबों और अंकों तक सीमित नहीं, बल्कि उसमें इंसानियत, संवेदना और अपनापन भी शामिल होना चाहिए। ओडिशा के इस शिक्षक ने साबित कर दिया कि सख्ती नहीं, बल्कि प्यार और समझदारी से दिया गया मार्गदर्शन ज्यादा प्रभावशाली होता है। उनका यह वीडियो हमें सिखाता है कि एक छोटी-सी मुस्कान और स्नेह का भाव भी किसी के जीवन में गहरी छाप छोड़ सकता है।

social media | Viral Video


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire