Top
Begin typing your search above and press return to search.

Viral Video: महिला ने मरी हुई बिल्‍ली के साथ किया ये काम, लोग बोले- ये प्‍यार नहीं पागलपन

न्यूयॉर्क की मेघन रिले ने अपनी मृत बिल्ली को फ्रीज-ड्राई करवा कर हमेशा अपने पास रखने का अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने इसका भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो वायरल हो गया।

Suraj Kumar
Viral Video: महिला ने मरी हुई बिल्‍ली के साथ किया ये काम, लोग बोले- ये प्‍यार नहीं पागलपन
X

नई दिल्‍ली, वाईबीएप डेस्‍क।अलविदा कहना हमेशा ही मुश्किल होता है। इंसान होने के नाते हमारे अंदर भावनात्‍मक लगाव होता है। ये लगाव किसी इंसान, जानवर या फिर किसी भी वस्‍तु के प्रति हो सकता है। हाल ही में न्‍यूयार्क का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो लगाव के मायने बयां करता है। एक महिला के लिए अपनी बिल्‍ली की विदाई कभी पूरी तरह से नहीं हुई। इसके बजाय, उसने अपनी बिल्ली को हमेशा अपने पास रखने का एक अनोखा तरीका चुना। बॉडी पियर्सिंग का काम करने वाली मेघन रिले ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी प्यारी बिल्ली को याद करने का अनोखा तरीका दिखाया। अलविदा कहने की बजाय, मेघन ने अपनी बिल्ली को फ्रीज-ड्राई करवा कर संरक्षित कराया, ताकि वह हमेशा उनके साथ बनी रह सके।

मेघन ने शेयर किया भावुक वीडियो

"मेरी मरी हुई बिल्ली को मेरे साथ अनबॉक्स करिए" टाइटल वाले इंस्टाग्राम वीडियो में मेघन रिले एक पैकेट खोलती नजर आती हैं, जिसमें उनकी काली बिल्ली मौजूद होती है। यह बिल्ली "पूरी तरह संरक्षित" बताई गई है। भावुक रिले उसे आंसू भरी आंखों से गले लगाती हैं, उसके बालों को सहलाती हैं और फिर उसे अपने घर की शेल्फ पर सजाकर उसके सिर को चूमती हैं। वीडियो के कैप्शन में रिले ने इस अनोखे निर्णय की वजह बताते हुए लिखा, "जब आप किसी चीज से बेहद प्यार करते हैं, तो आप उसे दफनाते नहीं, बल्कि संरक्षित करते हैं। हमेशा के लिए। हमेशा के लिए मुलायम। हां, इसे फ्रीज-ड्राई किया गया है और नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं है।"

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद मेघन रिले के इस वीडियो को अब तक 20 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके इस कदम को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने उनके फैसले की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, "मेरे हिसाब से यह बेहद अजीब और अस्वस्थ है।" वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की, "कोई ऐसा कैसे कर सकता है? मृत पालतू जानवर को ट्रॉफी की तरह अलमारी में रखना काफी परेशान करने वाला है। उन्हें शांति से आराम करने देना चाहिए।"

Viral Video | social media


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire