Top
Begin typing your search above and press return to search.

Faridabad News - मां ने दो साल के बच्चे को आगरा नहर में फेंका, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

हरियाणा के फरीदाबाद में एक मां ने अपने दो साल के बच्चे को बीपीटीपी पुल के पास आगरा नहर में फेंक दिया। बच्चे को फेंकते हुए इस महिला को वहां से गुजर रही दूसरी महिला ने देख लिया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

Faridabad  News - मां ने दो साल के बच्चे को आगरा नहर में फेंका, एसडीआरएफ तलाश में जुटी
X
today searching Sdrf

फरीदाबाद। वार्ईबीएन संवाददाता। हरियाणा के फरीदाबाद में एक मां ने अपने दो साल के बच्चे को बीपीटीपी पुल के पास आगरा नहर में फेंक दिया। बच्चे को फेंकते हुए इस महिला को वहां से गुजर रही दूसरी महिला ने देख लिया, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। यह घटना रविवार शाम चार बजे की बताई जा रही है।

इलाज के लिए तांत्रिक के पास गई थी

इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी एएसआइ नवीन कुमार ने वाईबीएन संवाददाता को बताया कि आरोपी महिला ने कहा है कि वह बीमारी का ईलाज कराने के लिए एक तांत्रिक के पास गई थी। तांत्रिक ने महिला से कहा था कि बच्चे की बलि देनी होगी। संभवतया महिला ने तांत्रिक के कहने पर ही अपने बच्चे को चलते हुए पानी में फेंका है।

गोताखोर तलाशी में जुटे

बच्चे की तलाश में स्थानीय गोताखोर के अलावा एसडीआरएफ की एक टीम जुटी हुई है। सोमवार शाम तक भी लापता बच्चे का पता नहीं चल पाया है। पुलिस महिला से गहनता से जांंच पड़ताल में जुटी है। अभी उसकी सभी बातों को सच नहीं माना जा सकता है।उधर, इस घटना के कारण बीपीटीपी पुल पर तमाशबीनों के कारण ट्रैफिक जाम लगा रहा। वाहन रेंगरेंग कर चल रहे थे। पुलिस ने टै्रफिक जाम को खुलवाने के लिए सख्ती का सहारा लिया और ट्रैफिक को सेक्टर-17 पुल से डायवर्ट भी किया।

SDRF


Related Stories
Next Story
All Rights Reserved. Copyright @2019
Powered By Hocalwire